चंद्रग्रहण भी आ गया कितने बजे दिखेगा कब लगेगा सूतक किसको होगा धन लाभ और हानि 8 नवंबर 2022 को चंद्र ग्रहण पर साधना सिद्धि एवं मंत्र जाप

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए 8 नवंबर 2022 को लगने वाले चंद्र ग्रहण पर मंत्र सिद्धि कैसे करते हैं विधान लेकर आया हूं कब लगना है कहां-कहां पर दिखेगा यह ग्रहण और कैसे आप इस ग्रहण काल में तंत्र मंत्र की सिद्धियां कर कर अपने बिगड़े काम सवार सकते हो अथवा इन ग्रहण कारों में आप मंत्र जप करके किसी का कल्याण एवं अपने रुके हुए काम निकाल सकते हो 8 नवंबर मंगलवार के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत के समय के अनुसार 5:32 पर शुरू होकर शाम को 6:18 पर खत्म होगा या चंद्र ग्रहण भारत के कुछ जगहों पर नजर आएगा जबकि देश में ग्रहण का सूतक काल प्रभावी नहीं होगा आमतौर पर सूर्य ग्रहण 2022 या चंद्र ग्रहण 2022 को धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से अशुभ माना जाता है हालांकि इस को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ग्रहण का खास पर देखा जाता है ग्रहण के दौरान सूतक काल पर पंडित पुरोहितों की विशेष नजर होती है गर्भवती महिलाओं का ग्रहण काल में खास एहतियात बरतनी की जरूरत होती है बुजुर्गों और बच्चों को ग्रहण के दौरान कुछ सावधानियां होती है उनको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए चंद्र ग्रहण का प्रभाव भारत के अलावा अन्य देशों में भी देखा जाएगा जिसमें उत्तरी पूर्वी देश अथवा अन्य कई प्रकार के देशों को शामिल किया गया स्थानीय ग्रहण अवधि 45 मिनट 48 सेकंड की रहेगी हालांकि भारत की समय राशि के अनुसार ग्रहण का प्रभाव 1:30 से शुरू होकर शाम के 7:27 तक रहेगा इसके अनुसार मंत्र जप की अवधि 5:45 घंटे के करीब रहेगी जिसमें आप किसी भी मंत्र की साधना कर सकते हो ग्रहण का पूर्ण प्रभावी समय 45 मिनट 48 सेकंड ही रहेगा जिसमें आप किसी भी मंत्र का प्रचंड प्रयोग कर कर मंत्र की सिद्धि प्राप्त कर सकते हो जल का पात्र अपने पास रखना है गुरु के सानिध्य में ही साधना करनी है साधना संकल्पित एक से अधिक मंत्रों का जप कर सकते हो और मंत्र जप करने के बाद संकल्प छोड़ते जाना है और अगर खुली सेवा लगा रहे हो तो आपने जितना समय लगाना है उतना जब लेना है और फिर आपने जल का लोटा सूतक खत्म हो जाएगा ग्रहण काल खत्म हो जाएगा उसके बाद चंद्रमा को जल अर्पित कर देना साधना सिद्धि कामना करनी है अथवा 33 कोटि देवी देवता को याद करना ज्यादा जानकारी के लिए मेरी यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर करें चैनल को सब्सक्राइब करें और लाइव मैं फ्री बात कर सकते हो बाकी की सारी जानकारी मेरी वेबसाइट अथवा युटुब चैनल के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी सारी सर्विस पेड़ है साधना के अनुसार ही भोग प्रसाद रहता है कोई भी साधना आपने मेरे सानिध्य में करनी है साधना के अनुसार ही मेरा भोग प्रसाद रहता है जिसकी जानकारी मेरी वेबसाइट पर अथवा मेरी यूट्यूब चैनल पर आपको मिल जाएगी आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।

No comments:

Post a Comment