आइए जानते है की नवरात्रि में किन चीजों का परहेज होता है। NAVRATRI MAIN PERHEJ KAISE KARTE HAI

जय माता दी

Sunny Sharma Nath

आइए जानते है की नवरात्रि में किन चीजों का परहेज होता है। 

1) आपको मास व मदिरा का सेवन बिलकुल भी नहीं करना है। 9 दिनों तक आप घर में न ही ये सब पकाए न ही खाए।

2) सात्विक भोजन ही आपको ग्रहण करना है।लहसुन और प्याज का भी आपको त्याग करना है।

3)नवरात्रि के दौरान यदि आपने कलश स्थापित करा है तो आप कलश को छोड़कर घर से नही जा सकते। घर को अकेला नहीं छोड़ सकते हो।

4)यदि आपने अखंड ज्योति का संकल्प लिया है तो आपको अखंड ज्योति का हमेशा ध्यान रखना पड़ेगा। नौ दिनों तक आपकी अखंड ज्योति बुझनी नही चाहिए।

5) छोटी छोटी कन्याएं माता का स्वरूप मानी जाती है,इसलिए भूल कर भी उनका दिल न दुखाए।

6)नवरात्रि के 9 दिन के दौरान अन्न का त्याग करदे।सिर्फ फल फ्रूट ही खाए।

7)विष्णु पुराण के अनुसार ,नवरात्रि में यदि आप दिन में सो जाते है या तंबाकू चबाते है या शारारिक संबंध बनाते है तब भी आपको नवरात्रि के व्रत का फल नहीं मिलता।



आशा करता हूं,आपको मेरे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी।
आप मेरी यूट्यूब चैनल ,“SUNNY NATH” को भी सब्सक्राइब करें,वहां पर आप लाइव चैट में जुड़ कर मेरे से फ्री में बातचीत कर सकते है।
मेरा नंबर ,वेबसाइट और मेरे चैनल दोनो पर ही है।
किसी भी क्रिया/साधना को करने के लिए आप मेरे साथ संपर्क कर सकते है। मेरी सारी सर्विसेज पैड है।

आदेश आदेश

SUNNY NATH SHARMA

No comments:

Post a Comment