आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए मंगल दोष निवारण के लिए और मंगल देवता के सिद्ध साधना लेकर आया हूं इस मंत्र का प्रयोग करके आप अपनी मंगल ग्रह को अपनी कुंडली में बिल्कुल सही और सही दिशा देकर अपनी लाइफ में तरक्की पा सकते हो सर्वप्रथम निवेदन है मेरी यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर जरूर विजिट करें बाकी की जानकारी डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी आपको यूट्यूब के और चैनल को सब्सक्राइब बैल आइकन पर क्लिक करें लाइव चैट में मेरे साथ जोड़कर फ्री में बातचीत
कर सकते हो बाकी की जानकारी मेरे युटुब चैनल और मेरी वेबसाइट पर आपको मिल जाएगी मंगल दोष से सारी दुनिया परेशान है एक ऐसा ग्रह है कि अगर यह आपकी कुंडली में इन बैलेंस हो जाता है तो आपकी लाइफ में कई प्रकार के उतार-चढ़ाव आते हैं या एक शाबर मंत्र प्रयोग है इसमें आपको हवन करना है गोघृत तथा खैर की लकड़ी के साथ आपने हवन करना पूर्व दिशा मुद्रा हंसी संख्या आपकी 9 या 108 बार रहेगी किसी गुरु के सानिध्य में ही इस मंत्र का प्रयोग करना है अन्यथा वर्जित है ऐसे आपने मंत्र का प्रयोग नहीं करना मंत्र को पहले आपने कंठस्थ कर लेना है फिर भी आपने इस मंत्र का प्रयोग करना है जो लोग गुरु दीक्षित है जिन लोगों ने गुरु धारण कर रखे हैं वह इस मंत्र का प्रयोग पूर्ण रूप से गुरु आज्ञा से कर सकते हैं शाबर मंत्र तब कार्य करते हैं जब आप उनको कंटेस्ट कर लेते हो फिर ही वह कार्य करते हैं यह छोटे-छोटे मंत्र जप करके आप अपने निजी जीवन में सुख शांति समृद्धि ला सकते हो यहां पर जितने भी मंत्र और क्रिया दी जाती है पूर्ण रूप से जन कल्याण हेतु दी जाती है किसी भी मंत्र को करने से पहले योग्य पुरुष की सलाह जरूर लें फिर हीन मंत्रों का उच्चारण करें आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा
ॐ गुरुजी, मंगल विषय माया छोड़े जन्ममरण संशय हरै चन्द्र-सूर्य दो सम करै जन्ममरण का काल । एता गुण पावो मंगल ग्रह मंगल ग्रह जाति का सोनी रक्तरंजित गोत्र भारद्वाजी अवन्तिका क्षेत्र स्थापना थापलो ले पूजा करो नवदुर्गा भवानी की सत फुरै सत वाचा फुरै श्रीनाथजी के सिंहासन ऊपर पान फूल की पूजा चढ़ै हमारे आसन पर ऋद्धि-सिद्धि धरै, भण्डार भरे ७ वार २७ नक्षत्र ९ ग्रह १२ राशि १५ तिथि सोमरवि शुक्र शनि बुधगुरुराहु-केतु सुख करै, दुःख हरै खाली वाचा कभी ना पड़ै ॐ भोम मन्त्र गायत्री जाप रक्षा करे श्री शम्भुजती गुरु गोरखनाथ नमो नमः स्वाहा
No comments:
Post a Comment