अन्न-पूर्णा देवी का सिद्ध मंत्र (MATA ANPURNA KI SIDDHI)

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से मां अन्नपूर्णा का सिद्ध शाबर मंत्र लेकर आया हूं जिन लोगों के घर में आना और धन की बरकत नहीं रहती है वह लोग इस मंत्र का जप कर सकते हैं इस मंत्र का जप करने के लिए गुरु आज्ञा एवं गुरु का होना तो जरूरी ही है क्योंकि शाबर मंत्र तब तक जागृत नहीं होते हैं जब तक आप किसी को गुरु धारण नहीं करते हो हम गुरु चरणों में रहते हुए एवं गुरु आज्ञा से गुरु मंत्र का पूजन और उसके बाद आपने गणेश पूजन करना है फिर जितने भी मंत्र होते हैं उनको एक विधि विधान के साथ ही जागृत करना होता है इस मंत्र का आपने सवा महीने जब करना है रुद्राक्ष की माला के ऊपर माता अन्नपूर्णा की फोटो सामने रखकर उनके सामने एक देसी घी का दीपक लगाकर और माता को जो घर में भोजन बनता है वही भोजन देना है लेकिन सात्विक भोजन देना है लहसुन प्याज तहत थे और माता से कामना करनी है कि हमारे घर में अन धन की बरकत रे नित्य नीचे दिए गए मंत्र का रुद्राक्ष की माला के ऊपर आप एक माला या उससे अधिक माला का जप कर सकते हो ब्रह्मचारी के नियम के साथ ज्यादा जानकारी के लिए मेरी यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर जरुर विजिट करें चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें लाइव चैट में मेरे साथ फ्री बात कर सकते हो उसके अलावा जितनी डिटेल है वह मेरी वेबसाइट और मेरे यूट्यूब पर है सनी नाथ शर्मा आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ ।

ॐ सत्तनाम का सभी पसारा धरन गगन में जो वर तारा मन की जाप जहाँ लग आखा तहँ-तहँ सत्त नाम की राखा अन्न-पूरना पास गई बैठाली, थुड़ी गई खुसाली  चिनत मनी कलप तराये, काम-धेनु को साथ लियाये आया आप कुबेर भण्डारी साथ लक्ष्मी आज्ञाकारी सतगुरु पूरन किया सवारथ विच आ बइठे पाँच पदारथ राखा ब्रह्माविशुनमहेशकालीभैरवहनुगनेस सिध चौरासी अरु नवनाथ बावन वीर जती चौसाठ  धाकन गमन पिरथवी का वासन रहे अम्बोल न डोले आसन राखा हुआ आप निरंकार, थुड़ी भाग गई समुन्दरो पार अतुत भण्डार, अखुत अपार, खात-खरचत कुछ न होय न ऊना, देय देवाये दूना चौना  गुरु की झोली मेरे हाथ, गुरु वचनी बँधे पँच तात । बेअण्ट बेअण्ट भण्डार, जिनकी पैज रखी करतार  मन्तर पूरना जी का संपूरन भया बाबा नानक जी का गुरु के चरन कमल को नमस्तेनमस्तेनमस्ते ।

इस मंत्र के जप के बाद आपको वाक् सिद्धि भी प्राप्त होती है आप किसी के लिए दुआ फरियाद या अरदास भी करते हो वह अरदास भी आपकी मां अन्नपूर्णा सब कार्य करती है उस अरदास के आधार पर ही आपके हर एक प्रकार के काम निकलते हैं इस मंत्र के जाप के बाद आपके पास कभी भंडार की कमी नहीं हो सकती है यह गुरुओं की वाणी है यह ग्रुप ज्ञान है यह सतगुरु का दिया हुआ शब्द कहता है कि आपके घर में कभी भी आना और धन की कमी नहीं होगी अगर आप मां अन्नपूर्णा की सेवा करते हो यह कहीं से भी आपको चीज ला कर देगी लेकिन कभी मौका सोने नहीं देती है यह कथन सद्गुरु मार्ग गुरु गोरखनाथ का है यह कथन उन गुरुओं पीरों पैगंबरों का है जिन्होंने इन मंत्रों को जागृत किया और बनाया है इन मंत्रों की शक्ति कलयुग में सबसे जल्दी जागृत होती है अथवा इन शक्तियों को जल्दी से जल्दी कार्य में लाया जा सकता है याद रखना कोई भी मंत्र करने से पहले किसी का सलाह और मशवरा लेना जरूरी है किसी जानकार के सानिध्य में ही इनकी पूजा संपन्न करें अन्यथा नफा नुकसान आपका रहता है मेरी वेबसाइट पर आपको अनेकों मंत्र तंत्र की क्रिया मिलेंगी लेकिन बिना गुरु के इन क्रियाओं का प्रयोग नहीं करना सर्वप्रथम जानकारी के माध्यम से ही आपने इन सभी चीजों को पढ़ना है अथवा अपना ज्ञान बढ़ाना है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ ।



No comments:

Post a Comment