उच्छिष्ट गणपति साधना
गणपति जी एक सात्विक देवता सामान्य रूप से माने जाते हैं दक्षिण मार्ग और वैष्णव या वैदिक मार्ग में इन्हें परम सात्विक देवता माना जाता है तंत्र में यह सात्विक और तामसिक दोनों रूपों से पूजित होते हैं तंत्र में इनका एक रूप उच्छिष्ट गणपति का भी पूजित होता है जो अत्यंत तीब्र प्रभावकारी रूप होता है इस स्वरुप की पूजा बहुत शीघ्र और उत्तम सफलतादायक होती है इस पूजा में विभिन्न वस्तुओं अथवा वनस्पतियों से गणपति जी की मूर्ती बनाई जा सकती है जैसे श्वेतार्क नीम बाम्बी की मिटटी मोम आदि प्रस्तुत प्रयोग नीम की लकड़ी पर आधारित है जिससे विविध कामनाओं के अनुसार उपयोग किया जा सकता है
विधि
कड़वे नीम की जड़ से कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन अंगूठे के बराबर की गणेश जी की प्रतिमा बनाकर रात्रि के प्रथम प्रहर में स्वयं लाल वस्त्र धारण कर लाल आसन पर पश्चिम मुख होकर सामने थाली में प्रतिमा को स्थापित कर साधना में सफलता की सदगुरुदेव से प्रार्थना कर संकल्प करें और ततपश्चात गणपति जी का ध्यान कर उनका पूजन लाल चन्दन
अक्षत पुष्प के द्वारा पूजन करे और लाल चन्दन की ही माला से ५ माला मन्त्र जप करें सात दिनों तक ऐसे ही पूजन करे और आठवे दिन अर्थात अमावस्या को पञ्च मेवे से ५०० आहुतियाँ करें इससे मंत्र सिद्ध हो जाता है तब आप इनके विविध प्रयोगों को कर सकते हैं
ध्यान मन्त्र
दंताभये चक्र वरौ दधानं कराग्रग्रम् स्वर्ण-घटं त्रि-नेत्रं
धृताब्जयालिंगितमब्धि-पुत्र्या लक्ष्मी-गणेशं कनकाभमीडे
मंत्र- ॐ नमो हस्ति मुखाय लम्बोदराय उच्छिष्ट महात्मने क्रां क्रीं ह्रीं घे घे उच्छिष्ठाय स्वाहा.
विशेष
चूंकि यह साधना तंत्र साधना है अतः किसी योग्य गुरु के मार्गदर्शन में करना उत्तम होता है इसे करते समय सुरक्षा कवच अवश्य धारण करें साधना पूर्व आवश्यक मार्गदर्शन किसी योग्य से अवश्य लें विधि-विधान की जानकारी के साथ साधना करें और गणपति कवच का पाठ अवश्य करें !
No comments:
Post a Comment