अधिकांश लोगों के मन में ही सवाल आता है की माँ भगवती काली के कौन से रूप की अराधना करें? माँ महाकाली,माँ दक्षिणेश्वर काली,माँ श्मशान काली,माँ भद्रकाली की? किस रंग की माँ भगवती की उपासना करनी चाहिए ?

अधिकांश लोगों के मन में ही सवाल आता है की माँ भगवती काली के कौन से रूप की अराधना करें? माँ महाकाली,माँ दक्षिणेश्वर काली,माँ श्मशान काली,माँ  भद्रकाली की? किस रंग की माँ भगवती की उपासना करनी चाहिए ? लाल,काला,नीले या भुरे रंग की ? क्या घर में माँ भगवती काली की पूजा कर सकते हैं? माँ भगवती काली को कौन सा भोग दें जिसे माँ जलदी कृपा करें?

माँ भगवती काली अत्यन्त ही करुणाम्ई माँ है उनकी आराधना करने के लिए मन में बस सच्चा भाव होना आवश्यक है माँ भगवती काली के करूणामई स्वरूप की घर में पूजा कर सकते हैं उसमें माँ भगवती का रंग कोई भी हो काला हो,लाल हो,नीला या भुरा हो माँ भगवती काली को अपने सामर्थ अनुसार दो लौंग,पान,पेडे,लड्डू,नारियल,वर्फी,वताशेभोग में अर्पण कर सकते हैं माँ भगवती काली कन्या पूजन से भी जल्दी पर्सन होती है और भक्तो पर कृपा करती है माँ को कडाई का भोग भी अति प्रिय है माँ भगवती काली को लाल और नीले रंग के पुष्पा अर्पित कर सकते है माँ भगवती काली के रंग और रूप का तंत्र में विशेष महत्व है वह एक अलग विद्या है, जो गुरु के सानिध्य में करनी चाहिए आप सिर्फ  भागवती की भक्ति करे माँ भगवती के करूणामई रूप की एक अवोध वालक की भान्ति मन से पुकार लगाएं माँ काली दौड़ पडेगी आपकी तरफ।

No comments:

Post a Comment