क्या आप जानते हैं शिवलिंग पर जल चढ़ने के फायदे शिवलिंग एक प्रकार का प्रतीक चिन्ह होता है जोकि भगवान शिव के मंदिरों के अंदर स्थापित होता है।

क्या आप जानते हैं शिवलिंग पर जल चढ़ने के फायदे  शिवलिंग एक प्रकार का प्रतीक चिन्ह होता है जोकि भगवान शिव के मंदिरों के अंदर स्थापित होता है।
शिवलिंग पर यदि आप जल चढ़ाते हैं तो आपको इसकी पूरी विधि का पता होना चाहिए ।जल चढ़ाने के लिए आपके पास एक तांबे के पात्र के अंदर जल होना चाहिए और उस जल मे गंगाजल भी मिला होना चाहिए ।
शिवलिंग पर जल कैसे चढ़ाया जाता है ?
अब जिस जगह पर आप जाते हैं उस जगह पर शिवलिंग के चारो तरफ कुछ देवता विराजमान होते हैं।सबसे पहले आपको गणेश जी पर जल चढ़ाएं ।
उसके बाद आपको माता पार्वती पर जल चढ़ाए ।उसके बाद कार्तिकय पर आपको जल चढ़ाना होगा । फिर आपको ननदी का स्नान करवाना होगा । फिर आपको विरभद्र देवता का स्नान करवाना है।
जो शिवलिंग के आगे विराजमान होते हैं। फिर आपको सर्प देवता पर जल चढ़ाना होगा ।फिर आपको शंकर भगवान के उपर जल चढ़ाना होगा ।और यदि आप दूध को चढ़ाना चाहते हैं तो इसी क्रम मे आपको शिवलिंग पर दूध चढ़ा देना चाहिए ।
शिवलिंग पर जल चढ़ने के फायदे
शून्य आकाश और अनन्त ब्रहा्रमाड का प्रतीक होने की वजह से इसको लिंग कहा गया है।इसके अलावा शिवलिंग का अर्थ अनन्त भी होता है।
यह बताया गया है कि ब्रह्रमांड दो चीजों से मिलकर बना होता है एक पदार्थ और दूसरा उर्जा होता है।उर्जा आत्मा को कहा गया है और पदार्थ से हमारा शरीर और दूसरी भौतिक चीजें बनी हुई हैं।
वास्तव में शिवलिंग हमारे ब्रह्मांड की आकृति है। यह शिव और माता पार्वती की समानता का प्रतीक भी है और दोनों की समानता का भी प्रतीक है।इस संसार के अंदर पुरूष और स्त्री दोनों का समान रूप से वर्चस्व है।
यदि आपके यहां पर शिवलिंग है या फिर शिव मंदिर है तो आपने भी शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए देखा होगा । और आपके मन मे भी सवाल आया होगा कि शिवलिंग पर जल क्यों चढ़ाते हैं ?  आइए इस लेख के अंदर हम जानेंगे कि शिवलिंग पर जल चढ़ाने के क्या फायदे होते हैं ?
1.शिवलिंग पर जल चढ़ाने के फायदे अशुभ ग्रहों का प्रभाव दूर होता है।
यदि आप शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं तो ऐसा करना काफी फायदेमंद होता है तो कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव दूर होता है। यदि आपकी कुंडली के अंदर अशुभ ग्रह मौजूद हैं तो उनके प्रभाव को दूर करने के लिए प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाना चाहिए ।
2. धन और संपदा मिलती है
ऐसी मान्यता है कि यदि कोई पारद का शिवलिंग बनाता है और उसकी पूजा प्रतिदिन करता है व रोजाना जल चढ़ाता है तो उसे धन और संपदा की प्राप्ति होती है। यदि आप काफी गरीब हैं आपके बिजनेस नहीं चल रहे हैं तो पारद के बने शिवलिंग की पूजा करें और उसके उपर जल चढ़ाएं ।
3.शिवलिंग पर जल चढ़ाने के फायदे मान सम्मान की प्राप्ति
यदि आपको समाज और परिवार के अंदर मान सम्मान नहीं मिल रहा है तो आप शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं। यह मान सम्मान  को देता है। जिसके बाद सभी लोग आपको आदर से देखने लगेंगे । शिवलिंग पर प्रतिदिन जल चढ़ाना इसलिए भी फायदेमंद होता है।
4.शारिरिक और मानसिक पाप नष्ट हो जाते हैं
शिवलिंग पर जल चढ़ाने से शारीरिक और मानसिक पाप नष्ट हो जाते हैं।यदि आप अपने शारीरिक और मानसिक पाप को नष्ट करना चाहते हैं तो रोजाना शिवलिंग के उपर जल चढ़ाएं ।
5.सोने के शिवलिंग पर जल चढ़ाने के फायदे
यदि आप सोने के शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं तो यह काफी फायदेमंद होता है। यह मुक्ति प्रदान करता है। समस्त दुखों को दूर करके यह परम कल्याण को प्रदान करता है।
6.शिवलिंग पर जल चढ़ाना आपके दिमाग को शीतल करता है
शिवलिंग पर जल चढ़ाना आपके दिमाग को शीतल करने का कार्य करता है। यह आपके नगेटिव भावों को नष्ट कर देता है।इसी प्रकार की एक कथा आती है कि जब शिव ने विषपान किया तो उनका मस्तक गर्म हो गया था तो उसके बाद देवताओं ने उनके उपर जल डालकर  उनको शीतल किया था। इस प्रकार से शिवलिंग पर जल डालना आपको और अधिक अच्छा बनाता है।
7. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भी शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है। आमतौर पर भगवान के भगत शिवमंदिर मे जाते हैं और उसके बाद वहां पर शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं ताकि भोले नाथ प्रसन्न हो और उनको आशीर्वाद प्रदान करें ।
8. यदि आप शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं तो यह आपके मन को भी शांत करने का कार्य करता है।जल चढ़ाने के लिए आपको रोजाना मंदिर के अंदर जाना होता है। और मंदिर के अंदर जाने से मन को शांति मिलती है। कुछ लोगों के मन मे बड़ी उथल पुथल मची होती है। मन को शांत और एकाग्र करने के लिए शिवलिंग के  उपर जल चढ़ाना बहुत ही उपयोगी होता है।आप 30 दिन तक लगातार शिवलिंग पर जल चढ़ाएं । ऐसा करने से आपके मन की एकाग्रता मे बढ़ोतरी होगी ।
9.मलिनता को दूर करता है शिवलिंग पर जल चढ़ाना
यदि आप रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए जाते हो तो आपका मन ही शांत नहीं होता है वरन विचारों की मलिनता भी दूर होती है । मन के अंदर जो खराब चीजें मौजूद होती हैं वे धीरे धीरे करके नष्ट होने लग जाती हैं और उसके स्थान पर अच्छे और पवित्र विचार  आने लग जाते हैं।
यदि आप चाहते हैं कि आपके विचारों की गदंगी दूर हो जाए तो शिवलिंग पर रोजाना एक लौटा जल सुबह सुबह चढ़ाएं ।
10. शिवलिंग पर जल चढ़ाना भक्तिभाव को पैदा करता है। यदि आप मंदिर वैगरह के अंदर जाते हैं तो आपके अंदर भक्तिपैदा होगी । और एक भक्त या जो धार्मिक ही एक अच्छा इंसान बन सकता है। भक्ति योग शिव के बताए 114 तरीकों मे से एक है जिसकी मदद से आप अपने परम तक पहुंच  सकते हैं।यदि आप अपने परम तक पहुंचना चाहते हैं तो फिर शिवलिंग पर जल चढ़ाने और दूसरे पूजा के तरीकों से ही तो आपके अंदर भक्ति भाव बनता है।
11.जीवन के अंदर परेशानी को खत्म करता है शिवलिंग पर जल चढ़ाना यदि आपके जीवन के अंदर परेशानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। नई नई परेशानी आ रही हैं तो आपको रोजाना एक लौटा जल शिवलिंग के उपर चढ़ाना चाहिए । ऐसा करने से जीवन के अंदर आने वाली सभी परेशानियों का अंत होता है और जीवन के अंदर शांति आती है और खुशियों का आगमन होता है।
नोट --बहुत से लोग मंदिर में ही पूजा के लोटे रखे हुए होते हैं उन्हीं लौटा में जल भरते हैं और उसी जल से शिवलिंग पर अभिषेक कर देते हैं ।
जबकि इस तरह का जल अभिषेक नहीं करना चाहिए। हां कभी-कभी का चल सकता है अगर आपका घर बहुत दूर है। और आप किसी तीर्थ स्थल पर गये है।
अगर आप डेली रूटीन में शिवलिंग पर जल डालते हैं तो अपने घर से भरे हुए बर्तन में से ही हमेशा जल लेकर के जाए उस जल को शिवलिंग पर अभिषेक करें ।
उस जल में आप गंगाजल मिला सकते हैं या कोई सा भी और पदार्थ जैसे कि दूध ,शक्कर,मिश्री,या आपके जिस ग्रह से संबंधित उपाय करना है।
उसके अनुसार आप उसमें मिलाएं और जल अभिषेक करें 30 दिन लगातार करें आप देखेंगे आपको कितना अच्छा फायदा होता है!

No comments:

Post a Comment