भोलेनाथ के गण बासुकीनाथ की साधना ( BHOLENATH JI KE GAN VASUKINATH JI KI SIDDHI )

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए भोलेनाथ के प्रिय गण बासुकीनाथ की साधना लेकर आया हूं यह एक नाग श्रेणी के देवता है नाग देवता की जो लोग पूजा करना चाहते हैं वह इस मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं इस मंत्र में आपने नागों की सेवा करनी है उनको कभी मरना नहीं है आपने इस मंत्र का जप रुद्राक्ष की माला के ऊपर करना है आप इस साधना को किसी भी रविवार और सोमवार को शुरू कर सकते हैं यह साधना 41 दिन की है और नीचे दिए गए ना गायत्री मंत्र का आपने नित्य 21 माला जप करना है सवा महीने में आपने इसका अपनी समर्थ अनुसार डिवाइड करके  सवा लाख का जप अनुष्ठान करना साधना में ब्रह्मचर्य का पालन और नागों को दो से बनी हुई मिठाइयां और दूध और खीर का भोग लगाना है बाकी ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करके चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक जरुर करें और लाइफ में मेरे साथ बात कर सकते हो अपने सपनों का अर्थ पूछ सकते हो बाकी की सारी जानकारी मेरी वेबसाइट और मेरी यूट्यूब चैनल पर है आप उसे देखकर समझ सकते हो आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।

ओम नवकुलाय विद्यमहे विषदंताय धीमहि तन्नो सर्प: प्रचोदयात् 

यह नाग गायत्री मंत्र है इस मंत्र के बारे में कहा जाता है कि इस मंत्र के नियमित जप से नागदंश का भय नहीं रहता है जो लोग इस मंत्र का जप करते हैं उनके आस-पास भी विषैले जीव नहीं होते हैं ।

No comments:

Post a Comment