आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ एक बार फिर से आप सभी के समक्ष उपस्थित हुआ हो पीरों के पीर सखी सरवर लखदाता पीर के नाम से भी इनको जाना जाता है । इन पीर साहब की शक्ति अपरंपार है इनके साथ कई प्रकार के देवी देवता साथ में चलते हैं यह मात्र एक ऐसे पीर हैं जो 9 नाथ 84 सिद्धों के साथ चलते हैं ।
जिनमें से एक सिद्ध जोगी बाबा पोनाहारी जिनको की बाबा बालक नाथ जी के नाम से भी जाना जाता है । इनके साथ हजरत ख्वाजा साहब हजरत गौस पाक सरकार सुलेमान पैगंबर उसके अलावा अन्य कई प्रकार की शक्तियां चलती है इनके जोड़े में भैरो छडिया और माता कालका की प्रचंड शक्ति चलती है यह पिसाब भक्तों के ऊपर जब कृपा करते हैं तो यह उनको आनंदन की सिद्धि प्रदान करते हैं धन के भंडार सदा भरे रहते हैं यह पीर साहब सट्टा नंबर किसी व्यक्ति के बारे में पहले से ही आपको बता देते हैं किसी के घर में किसी प्रकार की समस्या है उसका भी उत्तर आपके पास होता है इन पीर साहब की चौकी गद्दी जिन लोगों पर लगती है यह पीर साहब उनकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं और अपने सच्चे दरबार की लाज रखते हैं और दुनिया का कल्याण करते हैं।
लखदाता पीर जिनको की सखी सरवर के नाम से भी जाना जाता है इनकी साधना करने के लिए आपको गुरु दीक्षित गुरुमुखी होना पड़ता है गुरु के मुख से इनका कलाम लेकर सवा महीने आपको उस कलाम का जब करना पड़ता है गुरुवार से इनकी पूजा-अर्चना शुरू करी जाती है दो सरसों के दीपक लगाए जाते हैं और इनके नाम की देग और चूरमा जहां पर उनकी मजार होती है वहां पर लगाया जाता है पीर की साधना करने के लिए ग्रीन कलर की माला का प्रयोग करा जाता है और आसन किसी भी कलर का आप ले सकते हो स्वच्छ वस्त्र पहन कर इनकी साधना शुरू करी जाती है जिसमें दीपक जलाने के बाद लोबान अगरबत्ती फूल और इनके नाम की देव का भोग इनको लगाया जाता है साधना के दौरान विचित्र प्रकार की शक्तियों से यह देता आपको अवगत करवाते हैं लेकिन साधना में जो जो अनुभव आते हैं वह आप अपने गुरु के साथ ही शेयर करोगे वह आपने किसी को नहीं बताने हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ नवनाथ 84 सिद्ध गुरु गोरखनाथ शिव गोरक्ष चारों चैन मेरे हैं और इंटरनेट की दुनिया में कोई मेरा गुरु भाई कोई गुरु कोई चेला नहीं है एक ही मेरा व्हाट्सएप का नंबर है पूर्ण रूप से गुरु आज्ञा से और इस मंत्र की अरदास लगाकर ही आपने इस कलमे का जाप करना है ।
लखदाता पीर जी का कलाम
धन धन बाबा सखी सुल्तान देवी नैन ते प्राण करी मुश्किला आसान मियां राणा टोडा खान बाबा खैर ते भैरोछडिया करें चोर सखी सुल्तान बोहड़ ऐसी घड़ी दानी जट्टी सिमरिया कितिया मुश्किल हल लाहेला इल्लल्लाह जबर कर मैं अजीज बंदा तेरा मेरी फरियाद कबूल कर मेरी फरियाद तेरे गे तेरी फरियाद अल्लाह गे बिस्मिल्लाहला ला हे ला इल्लल्लाह मोहम्मद पाक रसूल अल्लाह या सखी सुल्तान हक सखी सुल्तान आमीन आमीन आमीन ।
नोट : मेरा काम आप लोगों को जन कल्याण हेतु जानकारी देना है जिनके घर में पीर बाबा की मजार या उनके सेवादार उनकी पूजा करते हैं उनके लिए यह कलमा मैंने पेश किया है यह कलमा मेरी तरफ से टेस्ट है इस कलमें के जाप मात्र से कई प्रकार के अनुभव आपको आएंगे और सखी सरवर लखदाता पीर जी की चौकी और सवारी भी आपके ऊपर आने लग जाएगी गुरु आज्ञा से मेरे धोने पर अरदास और मेरी आज्ञा से ही इस मंत्र का प्रयोग करना क्योंकि इंटरनेट पर आपको लिखित में बहुत सारे मंत्र मिल जाएंगे लेकिन उनमें कुछ त्रुटियां हैं वह कलाम काम नहीं करते हैं यह कलाम हंड्रेड एंड 10% आपको किसी किताब या बुक में नहीं मिलेगा यह स्वयं मेरा अनुभव और मेरे कुल से मिला हुआ कलाम है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।
No comments:
Post a Comment