सबसे जल्दी सवारी और पूछा देता है निवारण मंत्र का जाप SABSE JALDI SAWARI AUR PUCCH KAISE LI JATI HAI

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ आप सभी के समक्ष में एक बार फिर से नई साधना लेकर हाजिर हूं जो लोग सबसे जल्दी सवारी लेना चाहते हैं या फिर वह लोग जल्दी पूछा लेना चाहते हैं निवारण मंत्र से जल्दी कोई भी मंत्र आपको पूछा और किसी की रिया के बारे में जल्दी से नहीं बताता है आप निवारण मंत्र का जप पूर्ण विधिवत तरीके के साथ करते हो तो आपको इसका पूर्ण फल मिलता है निवारण मंत्र का जप आप गुरु दीक्षा के साथ और गुरु आज्ञा के बिना भी कर सकते हो लेकिन तंत्र काट एवं साधना के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए आपको गुरु की जरूरत पड़ती है गुरु बिना आप इस क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पाओगे ।

निवारण मंत्र की विधि रुद्राक्ष की माला आपका स्वयं का आसन होना चाहिए आपने दीपक लगाकर काली माता का फोटो आपने सामने रखकर इस मंत्र का भी पूर्ण तरीके से जाप करना है मंत्र का पूर्ण या पूर्ण नियम के साथ करना है नित्य कर्म में आप अपनी सुविधा अनुसार 5 10 11 अथवा इससे ज्यादा माला कर सकते हो वैसे तो गुरुओं के द्वारा जब आपकी इच्छा होती है तो आपको इस मंत्र का पूर्ण रूप से 11 माला एक टाइम जब करना पड़ता है और सवा महीने में आपको सवा लाख का जाप करना पड़ता है ।

निवारण मंत्र के जाप के दौरान आपको कई प्रकार के अनुभव होते हैं उन अनुभवों को आपको किसी के मार्गदर्शन में चलते हुए जो आपका मार्गदर्शक है उसको भी बतलाना होता है उसके इलावा आप इन मंत्रों का लेखन और आप गुरु नियमों से बाहर और जो देवता के नियम होते उन नियमों से बाहर आपने नहीं चलना है आपने एक जो नियम दिया गया है उस नियम के अधीन रहते हुए ही इस मंत्र का जाप करना है कुछ ही दिनों में आपको विचित्र प्रकार के अनुभव आएंगे कुछ डरावने होंगे कुछ दैविक शक्तियों से देता आपको अवगत करवाएगा यह मंत्र सबसे जल्दी सवारी चमकी गद्दी और किसी के बा रे में सारी बातें पहले से बताने की क्षमता रखता है क्योंकि इस मंत्र में जो बीज लगे हैं उन बीजों की शक्ति अपरंपार है !

मंत्र जाप 

ॐ ऐं ह्रीम कलीम चामुंडाये विच्चे ।

गुरु आज्ञा से ही अपने मंत्र जाप करना क्युकी गुरु नही तो सिद्धि नही क्युकी गुरु है तो सब कुछ है गुरु नहींतो कुछ नही ।




No comments:

Post a Comment