काली माता जी का रक्षा सिद्ध शाबर मंत्र प्रयोग KAALI MATA JI KA RAKSHA SIDDH SHABAR MANTRA PARYOG

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ जगत जननी माता मां काली कलकत्ते वाली को कौन नहीं जानता है इनकी शक्ति अपरंपार है इनके पहरे अपरंपार है देवी देवता भी इनके सानिध्य इनके जुड़े में ही चलते हैं कुछ साधना ऐसी होती हैं जिनका जोड़ बोल सकते हैं लिंक बोल सकते हैं काली माता के साथ होता है जैसे कि आप शमशान की क्रिया करना चाहते हो अघोर पंथ की कुछ क्रिया करना चाहते हो जा उसके इलावा आप ऐसी क्रियाएं करना चाहते हो जिन क्रियाओं में रिस्क है ।

साधना सिद्धि के क्षेत्र में भूत प्रेत जिन्न जल्लाद हमजाद चुड़ैल भूतनी इसके अलावा उग्र साधना जक्षणी 64 योगिनी इनकी साधना आप जब करोगे तो आपको मां काली कलकत्ते वाली की जरूरत पढ़नी है क्योंकि इनकी इजाजत के बिना आप कोई भी साधना में सफल नहीं हो सकते हो 52 सौ सुर्खी जिसमें कि हर एक प्रकार की शक्ति  चाहे वह उग्र शक्तियां है चाहे वह तामसिक शक्तियां है चाहे वह दैविक सकते हैं सब इनके सानिध्य में चलती हैं तो वहां पर आपको इनके ही रक्षा मंत्र की जरूरत पड़ती है इस रक्षा मंत्र के प्रयोग से किसी को झाड़ा दे सकते हो चक्कू और मोर पंख के साथ 7 बार मंत्र मन ही मन पढ़ते हुए किसी भी व्यक्ति को झाड़ा दे सकते हो लेकिन गुरु का होना जरूरी है गुरु कृपा होना जरूरी है आपके पास गद्दी का होना जरूरी है बिना गद्दी के आप ऐसे किसी के ऊपर कोई प्रयोग नहीं कर सकते हो ।

किसी भी शनिवार से इस मंत्र का जाप शुरू कर सकते हो रुद्राक्ष की माला काला ही आसन देना है सरसों के तेल का दीपक लगाकर महामाई के फोटो रखकर और अपनी समरथा अनुसार कोई भी सात्विक भोग माता को लगाते हुए रात्रि 10:00 से 12:00 के बीच में इस मंत्र की 1,5,7 या ग्यारह माला आप जब सकते हो पूर्ण रूप से मंत्र सवा महीने में जागृत हो जाएगा साधना का नियम ब्रह्मचार्य मोन नित्य कर्म समय का पूर्ण प्रयोग गुरु कृपा और गुरु मंत्र ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट कर सकते हो वहां पर जानकारी दी हुए आदेश आदेश ।

काली माता का सिद्ध रक्षा शाबर मंत्र 

बाघ बिजुरी सर्प चोर चारियो बांधू
 एक थोर धरती माता अकाश पिता
 रक्ष रक्ष श्री परमेश्वरी कालिका की वाच्चा
 दोहाई महादेव की ।



No comments:

Post a Comment