आदेश आदेश सदगुरु महाराज गुरु गोरखनाथ जी की कृपा से आज मैं आपको नमक पर वशीकरण प्रयोग मंत्र देने जा रहा हूं इस मंत्र का पूर्ण प्रयोग गुरु सानिध्य से करना है गुरु कृपा से अगर आप इस मंत्र का प्रयोग करते हो शत-प्रतिशत आपको इस मंत्र का लाभ मिलेगा यह मंत्र मेरा ही नहीं लाखों साधकों का टेस्टिंग मंत्र है इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए आपको खास सामग्री की जरूरत नहीं है यह मंत्र का प्रयोग आप अपनी फैमिली को बचाने के लिए कर सकते हैं जैसे कि पति और पत्नी में नहीं बनती है या घर के सदस्य एक दूसरे से झगड़ते हैं तब आप इस मंत्र का प्रयोग गुरु आज्ञा से कर सकते हैं यह शाबर मंत्र है ग्रहण काल में इस मंत्र का 1188 बार जप करके आप इस मंत्र का पूर्ण रूप से लाभ ले सकते हो एक ही दिन में यह मंत्र सिद्ध करना है रुद्राक्ष की माला के ऊपर इस मंत्र का आपने पाठ करना है आपका कोई भी आसन एक जल का पात्र आपने पानी से भरकर पास रखना है और धूप लगानी है अपने इष्ट देवता के समक्ष अपने गुरु का ध्यान करते हुए गणेश जी की वंदना करते हुए इस मंत्र का आपने 11 माला जप करना है यह मंत्र साथ की साथ आपका कार्य करना शुरू कर देगा मंत्र नीचे लिखा गया है।
नमक पर वशीकरण सिद्ध शाबर मंत्र प्रयोग
एक नमक रमता माता दूसरा नमक विरह से आता
तीसरा नमक ओराबोरी चौथा नमक करेकर जोरी
यह नमक अमुक खाए अमुक को छोड़ दूजा न जाए
दुहाई पीरो ओलिया जी दुहाई गुरु गोरखनाथ की
दुहाई कमरू कामख्या नैनायोगी की ।
No comments:
Post a Comment