रुका हुआ धन हो या फसा हुआ धन वापिस पाने के लिए बाबा भैरोन्नाथ जी का अच्छा टोटका।यह टोटका कभी भी खाली नही जाता।इनका बार कभी खाली नही जाता यदि आप भैरों बाबा के नाम की सच्चे तन और मन से सेवा करते हो तो वह कबूली जाती है।भैरों बाबा एक ऐसे देवता है जो दुनिया का कोई भी बंधन खोल सकते है शामशानी क्रिया हो या किसी को भी बंधा गया हो और जहां सब कुछ असंभव हो जाए और कोई रास्ता न निकल रहा हो तो बस बाबा भैरों और काली मां ही ऐसे देवता है जो क्रिया कर सकते हैं और कोई भी नही।
जो इसका मंत्र है उसी के बीच मैं सामग्री आनी है तो आप इसे ध्यान से सुने।उसके बाद आपको विधि भी बताई जाएगी।
मंत्र है,:
भैरों जी की ज्योत जलाओ, सात रंग की दाल चढ़ाओ, ज्योत दाल के ऊपर रख जाओ,आधी रात को तेल जगाओ,भैरों जी का नाम लेकर ज्योत लगाओ,जिस नर नारी से धन लेना हो,उसका नाम लिखाओ, कोरे पन्ने पर लिख कर छत पर जाओ जाकर सात प्रकार की दलाई दबाओ, ऊपर तेल की ज्योत लगाओ,दुहाई हो भैरों बाबा की धन वापिस मंगवाओ,जय जय जय भैरों बाबा तेरी सदा ही जय जय कार।
विधि ;
यह आपको शनिवार को ही करना है,
जिस व्यक्ति से धन लेना है उसका नाम लेना जरूरी है।
आपने क्या करना है की आपने सात प्रकार की दाल लेनी है वह कोई भी हो सकती है रंग अलग होना चाहिए और दाल सबूत होनी चाहिए।एक कच्ची मिट्टी का दीपक और ज्योत और सरसों का तेल ।आपको छत के ऊपर जाकर डाल की ढेरी लगानी है सारी दाल मिक्स करके।उसके बाद एक कोरा कागज़ लेकर उसपर काली पैन से,या कोयले से या काजल से इस व्यक्ति का नाम लिखना है जिससे धन लेना है।उसका नाम लिकर उस दाल के बीच मैं दबा दो कागज़ को इसपर दीपक लगाकर जला दो जिस दिशा में उसका घर पड़ता हो उसी दिशा मैं ज्योत जलानी है।उसके बाद आपने बोलना भैरों बाबा का और ३३करोड़ देवी देताओं का आवाहन करके सर्व प्रथम काली माता का ७ बार मंत्र बोलना है जो की है : ॐ कलिकाय नमः।
हाथ जोड़कर बोलना ही माता मैं आपके पुत्र का एक टोटका करने जा रहा हु आप उनतक मेरी फरियाद पहुंचाना और आपकी दुहाई से मेरा यह काम बने।
फिर अंत में आपने ७बार एक लाईन बोलनी है।
दुहाई हो भैरों बाबा की धन वापिस मंगवाओ। आप काम ज़रूर सफल होगा।
No comments:
Post a Comment