गुरु मंत्र के पूर्ण प्रयोग Guru Mantra ke siddh prayog

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ मैं सनी नाथ शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं गुरु मंत्र के सिद्ध प्रयोग गुरु नियम के अनुसार ही होते हैं अगर आप किसी गुरु के सानिध्य में चल रहे हो वह चाहे ना संप्रदाय के सिद्ध योगेश्वर है या फिर किसी अन्य प्रकार की गद्दी के ऊपर विराजमान है गुरु नियम के अनुसार मंत्र जाप करते हो तो गुरु के सिद्ध प्रयोग आप गुरु आज्ञा से कर सकते हो गुरु मंत्र का जाप करने के बाद गुरु मंत्र की सिद्धि प्राप्त हो जाती है तब आप उसे मंत्र का पूर्ण प्रयोग जनकल्याण हेतु कर सकते हो हर एक क्रिया का प्रयोग गुरु आज्ञा से होना अति आवश्यक है क्योंकि गुरु के आजा के बिना किसी मंत्र या विधि का प्रयोग आप लोग करते हो तो लेखा-जोखा आपका रहता है जप तप कर्म बड़ा हो तो आप मंत्र का प्रयोग करके किसी भी व्यक्ति की विपत्ति को खत्म कर सकते हो सच्चे दरबार की लाज रखते हुए गुरु के वचनों की लाज रखते हुए ही अपने पूर्ण रूप से कार्य करना है निस्वार्थ कार्य करने से ही आप लोगों को कम एवं सफलता प्राप्त होती है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ ।ज्यादा जानकारी के लिए मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ एवं गुरु गोरखनाथ को जरूर देखें।

No comments:

Post a Comment