आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ मंत्र सिद्धि पाने के लिए लोग मंत्र जाप भक्ति कर्म करते हैं कुछ लोग मंत्र का जब इंटरनेट से लेकर करते हैं कुछ लोग किताबों से मंत्र का जाप करते हैं लेकिन जब तक किसी व्यक्ति का गुरु नहीं होता है तब तक उसके मंत्र कार्य नहीं करते हैं मंत्र की शक्ति को जगाने के लिए मंत्र का पूर्ण विधान यानी कि मंत्र को सिद्ध करने के लिए किन-किन सामग्रियों की जरूरत पड़ती है और कैसे आप उन मंत्र का पूर्ण प्रयोग कर सकते हो जी गुरु से आप लोग दीक्षित हो वह गुरु आपको गुरु मुख कुछ मंत्र देते हैं ऐसे मंत्र होते हैं जो की पीढ़ी दर पीढ़ी चलते हैं वही मंत्र आपके सिद्ध होते हैं और आपको उन मित्रों के प्रयोग से लाभ मिलता है अन्यथा जितना भी आप जतिन तपस्या करते हो यह सारी बिना नियम के बिना जाने पहचाने होती हैं इसीलिए यह मंत्र आपके कार्य नहीं करते हैं सिद्ध नहीं होते हैं आसान सिद्ध माला का प्रयोग एवं गुरु कृपा होना अति आवश्यक है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।
जय गुरु गोरखनाथ चेतावनी:-इस लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य स्वयंके अभ्यास-अनुभव के आधार पर एवं गुरू-साधु-संतों के कथन,ज्योतिष-वास्तु-वैदिक-तांत्रिक-आध्यात्मिक-साबरी ग्रंथो,मान्यताओं और जानकारियों के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।हम इनकी पुष्टी नही करते,अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए या प्रयोग ना करे। ©कॉपी राइट एक्ट 1957) सनी नाथ शर्मा ! WHATSAAP:-+91-9891595270 youtube channel :- SUNNY NATH & 9 NATH 84 SIDH
No comments:
Post a Comment