भादवे की महीने में गोगा जाहरवीर महाराज जी की सेवा कैसे करें गोगा जाहरवीर महाराज जी के व्रत एवं सवारी लेने की विधि BADHO KE MAHINE MAIN GAO JI KE ART AUR SADHANA SEWA KAISE KARE

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए भागने के महीने में गोगा जाहरवीर महाराज जी की सेवा कैसे लगाएं विधि विधान लेकर आया हूं गुरुओं के सानिध्य में इस क्रिया का प्रयोग करें जिन लोगों के कुलदवता गोगा जाहरवीर महाराज निकलते हैं उन लोगों के लिए यह पोस्ट कारगर सिद्ध होता है गोगा जाहरवीर महाराज जी के व्रत आप लोग भादवे की महीने में रख सकते हो वृद्ध तीन प्रकार से रखा जाता है फलाहार एक टाइम घर का बना हुआ भोजन जा मीठे का ही भोजन ग्रहण करते हैं भक्त लोग अपनी समर्थ अनुसार ही उनके व्रत करते हैं और जो लोग व्रत करते हुए गोगा जाहरवीर महाराज जी की सवारी चौकी लेना चाहते हैं उनको गुरु बनाना अति आवश्यक है गोगा जाहरवीर महाराज जी की सेवा करने से पहले गुरु गोरखनाथ महाराज एवं मां बाछल का ध्यान जरूर करना है सर्वे 33 कोटि देवी देवता के आगे अरदास लगाते हुए गुरु से मंत्र प्राप्त कर एवं गुरु के चरणों में अरदास लगाते हुए ही आपने गुरु के द्वारा दिए हुए गुरु मंत्र एवं गोगा जाहरवीर महाराज जी के मंत्र का प्रयोग करना है भादो का महीना पूरे साल का फल दे जाएगा व्रत पूरे होने के बाद उन व्रतों का उद्यापन जरूर करना है और उसके बाद आपको गोगामेडी भी जाना है जिन लोगों की श्रद्धा आस्था होती है वह लोग बाबा जी को छड़ी भी चढ़ाते हैं जिसको झंडा बोलते हैं वह चढ़ाकर गोगा जाहरवीर महाराज जी की अपार कृपा दृष्टि भगत पाते हैं गुरु के सानिध्य में किया हुआ जतिन कभी निष्फल नहीं जाता है गुरुओं के द्वारा मिली हुई किया का पूर्ण प्रयोग करके आप पूर्ण सिद्धि को प्राप्त कर सकते हो रुद्राक्ष की माला स्वयं का आसन एवं सर के ऊपर कपड़ा बांधकर ही साधना करें और संकल्पित साधना और गुरु के द्वारा बताए गए नियम के अनुसार ही मंत्रों का प्रयोग करें आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ यूट्यूब चैनल को जरूर देखें लाइव चैट में हिस्सेदारी जरूर ले बाकी की जानकारी वहां पर आपको मिल जाएगी सनी नाथ शर्मा ।


No comments:

Post a Comment