आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए भागने के महीने में गोगा जाहरवीर महाराज जी की सेवा कैसे लगाएं विधि विधान लेकर आया हूं गुरुओं के सानिध्य में इस क्रिया का प्रयोग करें जिन लोगों के कुलदवता गोगा जाहरवीर महाराज निकलते हैं उन लोगों के लिए यह पोस्ट कारगर सिद्ध होता है गोगा जाहरवीर महाराज जी के व्रत आप लोग भादवे की महीने में रख सकते हो वृद्ध तीन प्रकार से रखा जाता है फलाहार एक टाइम घर का बना हुआ भोजन जा मीठे का ही भोजन ग्रहण करते हैं भक्त लोग अपनी समर्थ अनुसार ही उनके व्रत करते हैं और जो लोग व्रत करते हुए गोगा जाहरवीर महाराज जी की सवारी चौकी लेना चाहते हैं उनको गुरु बनाना अति आवश्यक है गोगा जाहरवीर
महाराज जी की सेवा करने से पहले गुरु गोरखनाथ महाराज एवं मां बाछल का ध्यान जरूर करना है सर्वे 33 कोटि देवी देवता के आगे अरदास लगाते हुए गुरु से मंत्र प्राप्त कर एवं गुरु के चरणों में अरदास लगाते हुए ही आपने गुरु के द्वारा दिए हुए गुरु मंत्र एवं गोगा जाहरवीर महाराज जी के मंत्र का प्रयोग करना है भादो का महीना पूरे साल का फल दे जाएगा व्रत पूरे होने के बाद उन व्रतों का उद्यापन जरूर करना है और उसके बाद आपको गोगामेडी भी जाना है जिन लोगों की श्रद्धा आस्था होती है वह लोग बाबा जी को छड़ी भी चढ़ाते हैं जिसको झंडा बोलते हैं वह चढ़ाकर गोगा जाहरवीर महाराज जी की अपार कृपा दृष्टि भगत पाते हैं गुरु के सानिध्य में किया हुआ जतिन कभी निष्फल नहीं जाता है गुरुओं के द्वारा मिली हुई किया का पूर्ण प्रयोग करके आप पूर्ण सिद्धि को प्राप्त कर सकते हो रुद्राक्ष की माला
स्वयं का आसन एवं सर के ऊपर कपड़ा बांधकर ही साधना करें और संकल्पित साधना और गुरु के द्वारा बताए गए नियम के अनुसार ही मंत्रों का प्रयोग करें आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ यूट्यूब चैनल को जरूर देखें लाइव चैट में हिस्सेदारी जरूर ले बाकी की जानकारी वहां पर आपको मिल जाएगी सनी नाथ शर्मा ।
जय गुरु गोरखनाथ चेतावनी:-इस लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य स्वयंके अभ्यास-अनुभव के आधार पर एवं गुरू-साधु-संतों के कथन,ज्योतिष-वास्तु-वैदिक-तांत्रिक-आध्यात्मिक-साबरी ग्रंथो,मान्यताओं और जानकारियों के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।हम इनकी पुष्टी नही करते,अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए या प्रयोग ना करे। ©कॉपी राइट एक्ट 1957) सनी नाथ शर्मा ! WHATSAAP:-+91-9891595270 youtube channel :- SUNNY NATH & 9 NATH 84 SIDH
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment