3 जुलाई 2023 को गुरु पूर्णिमा पर गुरु दीक्षा का प्रोसेस क्या क्या सामग्री लेकर आनी है दीक्षित खेलों का हवन और दीक्षा होने वाले साधकों का हवन डेरु बाबा जी का चौकी और भंडारा

दीक्षा की सारा खर्चा 03 जुलाई से पहले कर देना है बिना शुक्ल के दीक्षा नही दी जाएगी अपना फोटो और आई डी प्रूफ जरूर भेजना है पेमेंट करने के बाद सनी नाथ शर्मा whatsaap 9891595270 कॉलिंग 10 am to 5 pm only 

हवन जो लोग दीक्षित हैं वही यह सामान लेकर आएंगे गुरु के धुने के लिए 5 प्रकार मीठे फल मिठाई और दान दक्षिणा आपको देनी है ।

(जिनकी दीक्षा अभी हो रही है वो 5 प्रकार के मीठे फल एक पानी वाला नारियल जो के अपने अपने घर में पूजा घर में साथपित करना है मिठाई और गुरु के भोग हवन और दीक्षा का निर्धारित शुल्क देना है ।)

नोट : नए साधक उपर बताई हुई सामग्री ही ले कर आयेगे हवन पहले से दीक्षित लोगो का होगा 02 तारिक को 03 तारिक को दीक्षा सुबह 10 बजे के हवन के बाद 11 बजे से शुरू कर देनी है 2 बजे तक ही दीक्षा दी जाएगी फिर 3 बजे से ऑनलाइन दीक्षा दी जायेगी भंडारा 12 से 1 बजे तक चालू कर दिया जाएगा आदेश आदेश सनी नाथ शर्मा ।

व्हाट्सएप 9891595270

काले तिल 150gms
चावल 150gms
चीनी बुरा 150gms
जो 150gms
गुगल 50 gms
लोबान 50gms
लॉन्ग 10gms
लाईची 10gms
पीली सरसों 50gms
देसी घी 100gms
खोपा 1 पीस
सुखा नारियल 1 पीस 
ड्राई फूड छोटा पैकेट 1
पानी वाला नारियल 

जो लोग मेरे से दीक्षित हैं वह लोग 2 तारीख को यह सामान लेकर आएंगे हवन का अनुष्ठान 2 तारीख को रात्रि में ही कर दिया जाना है सामग्री लेकर ही आनी है जिन लोगों ने हवन में बैठ में सदगुरु महाराज गुरु गोरखनाथ जी की अपार कृपा दृष्टि पाने के लिए अपने दुख संकट को काटने के लिए और गुरु मंत्र की कृपा दृष्टि पाने के लिए हवन का स्थान किया जा रहा है बाकी की जानकारी आप मेरी यूट्यूब चैनल से प्राप्त कर सकते हो ।


गुरु पूर्णिमा 2008 मास की पूर्णिमा की तिथि 2 जुलाई 2023 को शाम 8:21 से प्रारंभ होकर 10 जुलाई 2023 को शाम 5:08 पर समाप्त उदय तिथि के आधार पर 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा के दिन स्नान करने के बाद अपने गुरु के पास जाना चाहिए फिर गुरु के चरण कमलों को धोकर विधि विधान से उनका पूजन करना चाहिए अगर किसी कारण किसी वजह से आप गुरु से नहीं मिल सकते हो तो उनकी फोटो की पूजा अर्चना कर ले कुछ लोग अपने गुरु की चरण पादुका अपने पास रखते हैं उनकी भी पूजा करते हैं गुरु बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है प्राचीन काल में शिष्य गुरुकुल में जाकर शिक्षा ग्रहण करते थे इस दौरान वह अपनी शक्ति के अनुसार गुरु की सेवा करते गुरु की कृपा से ही हो ज्ञान अर्जित करते प्राचीन काल में अब तक मानव जीवन में गुरु का स्थान सर्वश्रेष्ठ माना गया है बिना गुरु के जीवन की कल्पना संभव है इसीलिए गुरु मंत्र का जाप जरूर करें गुरु कृपा दृष्टि में चले गुरु पूजन गुरु दीक्षा लेकर ही साधना से आगे बढ़े कॉल वॉट्सएप 9891595270 पर आप लोग मेरे साथ कंसल्ट कर सकते हैं ।

यूट्यूब चैनल : sunny nath 

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः 
गुरु गोविन्द दोनों खड़े, काके लागूं पांय
बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय

पोस्ट को अच्छे से पढ़ ले समझ ले फिर मेरे साथ व्हाट्सएप पर आप लोग कंसल्ट कर ले याद रखना धोने की सेवा गुरु नियम और गुरु के नियमों से बाहर नहीं होना दीक्षा लेने के बाद भी आप गुरु आज्ञा पर ही चलना है मात्र देवताओं के दर्शन एवं गुरु कृपा प्राप्ति जन्म मरण के चक्र से मुक्त और गुरु कृपा से परमात्मा की ओर बढ़ना और उन परमात्मा के दर्शन करके जन कल्याण हेतु चलना सत्य के मार्ग पर चलना यही कार्य है सोच समझकर ही आएं अन्यथा समय बर्बाद खुद का भी ना करें दूसरे के बिना करें क्योंकि अगर गुरु के दीए नियमों पर नहीं चलोगे गुरुमंत्र लेने के बाद गुरु मंत्र का जाप नहीं करोगे तो साधना में आप लोग सफल नहीं हो पाओगे आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ यूट्यूब चैनल को जरूर देखें सब्सक्राइब करें लाइव स्ट्रीमिंग को जरूर सुने समझाने की कोशिश करें आदेश ।


No comments:

Post a Comment