आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ मैं सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए एक नई जानकारी लेकर आया सिद्धि ट्रांसफर का सच काफी ज्यादा प्रचलित है मेरे पास लोगों के बहुत ही ज्यादा कॉल और मैसेज आते हैं क्योंकि जो लोग ट्रांसफर देने को बैठे हैं उन लोगों की डिमांड लाखों-करोड़ों में रहती है एक ट्रांसफर का 5 लाख 1000000 1500000 2500000 या 3500000 या 5000000 या 1 करोड़ तक लोग पैसा मांगते हैं क्या है यह सच में ट्रांसफर होती है तो मैं आपको बताना चाहता हूं देवता तो डांस पर
नहीं होता है एक योग्य गुरु के सानिध्य में अगर आप लोग चलते हो तो गुरु आपको देवता की सवारी दे सकता है वह भी देता की मर्जी के साथ अगर देवता की मर्जी नहीं हुई तो गुरु जितना मर्जी जोर लगा ले वह सवारी आपके ऊपर नहीं पड़ेगी गुरु आपको गुरु मंत्र देने के बाद उम्र देवताओं के दर्शन करवाने की समर्था रख सकता है इंटरनेट पर लोग जिन्ना प्रेत बेताल अघोरी या कोई भूत प्रेत चांडाल चुड़ैल डायन इनको बेच रहे हैं तो मैं आपको बताना चाहता हूं ऐसी कोई चीज नहीं होती है भक्ति कर्म में लोग आगे बढ़ रहे हैं लोकतंत्र सिद्धि में भी आगे जा रहे हैं लेकिन जो लोग आप मंत्र से और खुद जाप करके साधना से प्राप्त कर सकते हो वह आप ट्रांसफर से नहीं ले सकते हो यह बैंक के पैसे नहीं है जो आपने इधर-उधर ट्रांसफर कर दिए जो व्यक्ति कर्म करता है जो व्यक्ति नियम की पालना करता है देवता
उसके समक्ष ही खड़ा होता है और देवता का भी ट्रांसफर नहीं होता है देवता की सिर्फ कृपा होती है वचन भी सिर्फ भूत प्रेतडालो से दिए जाते देवता बचा नहीं देता देता अपनी मर्जी से चलता है तो कोशिश कीजिए स्वयं मंत्रों का जाप कीजिए किसी योग्य गुरु के सानिध्य में चलते हुए दीक्षा लेकर वहां पर आपको दीक्षा का चाहे बीजीआर देना प्रजापत जाए वह गुरु हमेशा आपके साथ खड़ा है लेकिन ट्रांसफर के नाम के 40 50 लाख का पट्टा मत खा लेना ऐसा कुछ नहीं जन कल्याण हेतु यह पोस्ट में यहां पर लिख रहा हूं लोगों के मैसेज आते हैं समझाने के लिए अच्छे से पढ़े समझे फिर ही डिसीजन लेकर आगे बढ़े आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।
जय गुरु गोरखनाथ चेतावनी:-इस लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य स्वयंके अभ्यास-अनुभव के आधार पर एवं गुरू-साधु-संतों के कथन,ज्योतिष-वास्तु-वैदिक-तांत्रिक-आध्यात्मिक-साबरी ग्रंथो,मान्यताओं और जानकारियों के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।हम इनकी पुष्टी नही करते,अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए या प्रयोग ना करे। ©कॉपी राइट एक्ट 1957) सनी नाथ शर्मा ! WHATSAAP:-+91-9891595270 youtube channel :- SUNNY NATH & 9 NATH 84 SIDH
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment