पितृ शांति साधना मंत्र
ॐ नमो पितृ परम पर्वता विराजे हम कर जोड़े खड़े सकारे होम धूप की होय अग्यारी पितृ देव दरबार तुम्हारी पितृ मनावे सिद्ध होय सब पूर्ण काज दुहाई राजा रामचंद्र जी की मेरी भक्ति गुरु की शक्ति सत्य नाम आदेश गुरु का ।
आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ वह सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए पितर देवता की साधना लेकर आया हूं यह साधना आप लोग गुरु सानिध्य में कर सकते हैं ऊपर दिए गए मंत्र का 11 माला नित्य जाप करना है साधना किसी रविवार से शुरु कर सकते हो श्राद्ध पक्ष में भी कर सकते हो किसी अमावस्या से भी साधना को शुरू किया जा सकता है पितरों के नाम का भोग नित्य लगाना है भोजन एवं जल का लोटा जरूर उनके समक्ष रखना है पितरों के स्थान
घर पर बना रखे हैं तो स्नान भी करवाना जरूरी है नहीं है तो कोई बात नहीं आपने सिर्फ मंत्र जाप करना है वाइट कलर का ही आसन लेकर व्हाइट कुर्ता पजामा पहन कर आपने रुद्राक्ष की माला के ऊपर 11 माला जप करना है देसी घी की ज्योत लगानी है ब्रह्मचर्य का पालन करना है श्राद्ध पक्ष में जितने श्राद्ध होते हैं उतने दिन ही मंत्र जाप करना है अगर आप अमावस्या को शुरू करते हो तो अगली अमावस्या तक जाप करना है और वैसे किसी रविवार से शुरु करते हो तो 41 दिनों तक की मंत्र का जाप करना है ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर जरूर विजिट करें और चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें लाइव चैट में मेरे साथ फ्री में प्रश्न उत्तर कर सकते हो अपनी मन की बातों के उत्तर पाने के लिए चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक जरूर कर लेना बाकी साधना के अनुसार मेरा भोग प्रसाद रहता है आप लोग किसी मंत्र का जाप करने से पहले मेरे से अरदास लगवा सकते हो जिस
का खर्चा 2550 रुपए है और मेरा व्हाट्सएप नंबर यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन बॉक्स अथवा मेरी वेबसाइट पर मिल जाएगा जिसके माध्यम से आप लोग मेरे साथ कंसल्ट करके साधना सिद्धि के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हो आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा (9891595270) ।
No comments:
Post a Comment