सरस्वती मन्त्र :- ॐ गुरु जी सुर बिन मिले ना सुरस्ती, गुरु बिन मिले ना ज्ञान,
उठो माई सरस्वती। दीपक बत्ती बालो, तन मन ला के करो ध्यान,रक्षा करेंगे श्री नाथ भगवान।सिर पर पंजा गुरु उस्ताद का साबत रख ध्यान, आदेश आदेश आदेश।
आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से मां सरस्वती का सिद्ध शाबर मंत्र लेकर आया हूं इस मंत्र का जाप आपने भाग सिद्धि किसी व्यक्ति का अगर पढ़ाई में मन नहीं लगता है तब आप इस मंत्र का जप कर सकते हो इस मंत्र से आपके अंदर की नेगेटिव ऊर्जा खत्म हो जाती है अथवा पॉजिटिव ऊर्जा आपके अंदर समा जाती है आप किसी भी कार्य को करने की समर्थ मर जाते हो दिमाग तेज हो जाता है मुंह से निकला बात सत्य होने लगता है वाक् सिद्धि जिसको बोला जाता
है गुरु कृपा से अरदास लगवा कर इस मंत्र का 41 दिन तक माला के ऊपर जाप करना है स्त्रियों का आदर सत्कार मान करना है ब्रह्मचारी की पालना करते हुए इस मंत्र को आपने नित्य संकल्प लेकर करना है मेरी यूट्यूब चैनल सनी नाथ को देखकर सारी क्रिया वहां से समझ ले सारी सर्विस पेड़ है साधना के अनुसार ही भोग प्रसाद रहता है आप लोगों को ज्ञान देने के लिए पोस्ट डाला गया है बिना गुरु के कदा भी किसी भी मंत्र का प्रयोग नहीं करना आप मेरे साथ कंसल्ट करके अथवा पूर्ण विधि प्राप्त करके मेरे सानिध्य में इस मंत्र का अनुष्ठान कर सकते हो बिना गुरु के करोगे तो आधे अधूरे में रह जाओगे मंत्र कार्य करेगा लेकिन सपने में दिखी चीज का उत्तर नहीं समझ में आएगा आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।
No comments:
Post a Comment