कोटले वाले पीर साब की कलाम पीर हजरत मोहमद सत्रों दीन KOTLE WALE PEER KI KALAM SIDDH JAAP SAWARI MAIN ATTE HAI PEER SAHIB


बिस्मिल्ला रहमाने रहीम तू पीर मेरा मैं तालव तेरा पंजे थविका का मालिक तू पीरा आल्हा आल्हा बोल्दा चारे वीर नाल तेरे कदे ना डोलदा माता मसानी याद करा पीर मेरा हजरत मोहमद सतरोदिन नाम तेरा पार लगाड़े मेरा बैडा चले मंत्र फूरे बच्चा देखा बाबा पीट शत्रुदीन तेरे इल्म दा तमाशा ।

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से पीरों फकीरों के मंत्र लेकर हाजिर हुआ हूं कोटले वाले पीर का एक सिद्ध शाबर मंत्र है इस मंत्र के प्रयोग से आपको कोटले वाले पीर के दर्शन हो जाते हैं कोटले वाले पीर के दर्शन करने के लिए आप लोग इस मंत्र का प्रयोग कर सकते हो इनक जोड़े में मसानी माता की प्रचंड शक्ति भी चलती है इनकी साधना 41 दिन की होती है गुरु कृपा के साथ आप लोग इस मंत्र का जाप कर सकते हो जन कल्याण हेतु यहां पर मंत्र प्रकाशित किया जा रहा है आपने हरे रंग की माला के ऊपर गुरुवार से मंत्र का जाप शुरू करना है और मीठे चावल पीर को भोग में लगाते हुए दो सरसों के तेल के चिराग लगाने हैं उनके सामने बैठ कर पीर की सेवा करनी है इस दौरान आपको कई प्रकार के अनुभव होंगे उन अनुभवों के आधार पर ही आप लोग साधना में सफल हुए हो या नहीं वह आपके गुरु आपको बता देंगे साधना में आपने लोबान की धूनी ब्रह्मचार्य का पालना जरूर करना है ज्यादा जानकारी के लिए मेरे युटुब चैनल सनी नाथ पर विजिट करें चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें लाइव चैट में मेरे साथ बात कर सकते हो बाकी की सारी सर्विस पेड़ है साधना के अनुसार ही भोग प्रसाद रहता है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।

No comments:

Post a Comment