कैसे जानें की घर में है नेगेटिविटी:
जब किसी घर में कोई नेगेटिविटी या ऊपरी पराई बाधा होती है तो उस घर के कुछ लक्षण ऐसे हो जाते हैं~
1. बार बार बिजली का सामान खराब होना
2. बार बार पानी से जुड़ी चीज खराब हो जाना
3. किसी का बिना वजह बीमार हो जाना, दवाई का असर न करना
4. कभी न कभी चोट या एक्सीडेंट होते रहना
5. घर में पूरा ख्याल रखते हुए भी नॉन वेज की स्मेल आना
6. छत पर ठप ठप की आवाज होना
7. घर में रहने वाले लोगो का आपस में एक साथ न बैठ पाना, अगर बैठे तो हर बात पर लड़ाई हो जाना
8. खाना पका कर उसमे बार बार बाल मिलना
9. जिस घर में नॉन वेज पकता हो और उस घर में भगवान का पूजन होता हो वहां पर विग्रह में भगवान नही साक्षात प्रेत निवास करते हैं इस लिए प्रेत पूजा करने के कारण वहां भी नेगेटिविटी ही होती है।
10. आधे सिर का दर्द बने रहना
11. बात सुनने पर भी समझ ना पाना
12. जिस घर में पावन तुलसी महारानी की पूजा न हो वहां भी नेगेटिविटी ही होती है।
13. जिस घर में गौ माता के प्रति अपराध हो, तम्बाकू आए, या शराब का सेवन हो, वहां तो देवता कभी देखते तक नहीं, ऐसे घर में उनका पितृ दोष सदा सदा के लिए बना रहता है।
14. घर में भगवान को गाली देना, भगवान की मूर्ति के साथ दुर्व्यवहार होना, मंदिर में प्याज इत्यादि तामसिक एवं वर्जित चीजों का प्रवेश।
15. बाहर के खाने में अधिक रुचि होना, घर का खाना बार बार बनने के बाद भी उसका अपमान करना, उसको गिरा देना भी एक अपराध है। इस से भी देवता रूष्ट होते हैं
16. टैटू बनाने वाले पर भी देवता कुपित होते हैं।
मुख्यतः यह लक्षण तो होंगे ही, और भी कई लक्षण होते हैं जैसे पूजा में मन न लगना, या किसी भी धर्म कर्म में कार्यों में बाधा आते रहना।
No comments:
Post a Comment