*श्री गुरु गीता ज्ञान**पार्ट 9* MAHADEV KI DOWARA MATA PARWATI JI KO GYAN DENA

आदेश आदेश

*YouTube Channel - Sunny Nath*

*श्री गुरु गीता ज्ञान*

*पार्ट 9*

*महादेव जी द्वारा माता पार्वती को ज्ञान देना*

महादेव जी कहते है की बिना आसान किए हुए जप नीच कर्म कर्म हो जाता है और निष्फल हो जाता है  यात्रा में ,युद्ध में ,शत्रु के उपद्रव में गुरु गीता का जप पाठ करने से विजय मिलता है ।मरणकाल में जप करने से मोक्ष मिलता है ।गुरु पुत्र के (शिष्य के) सर्व कार्य सिद्ध होते हैं इसमें कोई संदेह नहीं है। जिसके मुख में गुरु मंत्र है उसके सर्व कर्म सिद्ध होते हैं दूसरे के नहीं। दीक्षा के कारण शिष्य के सर्व कार्य सिद्ध हो जाते हैं ।

तत्वज्ञ पुरुष संसार रूपी वृक्ष कि जड़ नष्ट करने के लिए और आठों प्रकार के बंधन (संशय, दया , भय, संकोच ,निंदा ,प्रतिष्ठा ,कुलाभिमान और संपति) की निवृत्ति करने के लिए गुरु गीता रूपी गंगा मैं सदा स्नान करते रहते हैं। स्वभाव से ही सर्वथा शुद्ध और पवित्र ऐसे वह महापुरुष जहां रहते हैं उस तीर्थ में सब देवता विचरण करते हैं ।

आसन पर बैठे हुए या लेटे हुए, खड़े रहते या चलते हुए, हाथी या घोड़े पर सवार हुए ,जागृत अवस्था में या सुषुप्त अवस्था में जो पवित्र ज्ञानवान पुरुष इस गुरु गीता का पाठ करते हैं उसके दर्शन और स्पर्श से पूर्व जन्म नहीं होता । दुर्गा के आसन पर सफेद कंबल बिछाकर उसके ऊपर एकाग्र मन से गुरु गीता का जाप करना चाहिए समानता सफेद आसन उचित है परंतु वशीकरण के लिए लाल आसन आवश्यक है ।शांति की प्राप्ति के लिए या वशीकरण में नित्य पद्मासन में बैठकर जाप करना चाहिए।

 कपड़े के आसन पर बैठकर जप करने से दरिद्रीय आता है ,पत्थर के आसन पर रोग,भूमि पर बैठकर जप करने से दुख आता है और लकड़ी के आसन पर किए गए जप निष्फल हो जाते हैं। काले मृगचर्म और दर्भासन पर बैठकर जप करने से ज्ञान सिद्धि होती है, व्याघ्र चर्म पर जप करने से मुक्ति प्राप्त होती है परंतु कमल के आसन पर सर्व सिद्धि प्राप्त होती है ।

अग्नि कोण की तरफ मुख करके जप पाठ करने से आकर्षण, वायव्य कोण की तरफ शत्रु का नाश,नैऋत्य कोण की तरफ दर्शन और ईशान कोण की तरफ मुख करके जप पाठ करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है । उत्तर दिशा की ओर मुख करके पाठ करने से शांति ,पूर्व दिशा की ओर वशीकरण, दक्षिण दिशा की ओर मारण सिद्ध होता है तथा पश्चिम दिशा की ओर मुख करके जप पाठ करने से धन की प्राप्ति होती है।

*आशा करता हूं,आपको मेरे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी।*
*आप मेरी यूट्यूब चैनल ,“SUNNY NATH” को भी सब्सक्राइब करें,वहां पर आप लाइव चैट में जुड़ कर मेरे से फ्री में बातचीत कर सकते है।*
*मेरा नंबर ,वेबसाइट और मेरे चैनल दोनो पर ही है।*
*किसी भी क्रिया/साधना को करने के लिए आप मेरे साथ संपर्क कर सकते है। मेरी सारी सर्विसेज पैड है।*

आदेश आदेश

*SUNNY NATH SHARMA*

No comments:

Post a Comment