*भैरव अष्टमी 2022* BHAIRO ASTHI 16 NOV 2022

आदेश आदेश

*YouTube Channel– Sunny Nath*

*भैरव अष्टमी 2022*

भैरव अष्टमी मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है।इसको हम काल भैरव जयंती,काल भैरव अष्टमी, कालाष्टमी भी कहते है। इस साल 2022 में काल भैरव अष्टमी 16,नवंबर,2022 को पड़ रही है।इस दिन बुधवार है।

भगवान भोलेनाथ के उर्ग स्वरूप(अवतार) , बाबा काल भैरव की इस दिन पूजा अर्चना करने का विधान है। इस दिन उनकी जयंती मनाई जाती है।
भैरव बाबा के संबंध में बहुत सी कथाएं प्रचलित है जिनमें से एक यह है की बाबा भोलेनाथ के क्रोध के कारण बाबा काल भैरव का जन्म हुआ था ।

इस दिन बाबा भैरव जी की पूजा अर्चना पूरे संसार भर में होती है।उनके भक्तजन उनके मंदिरों में जाकर उनके दर्शन करते है,प्रसाद चढ़ाते है व भंडारे होते है।भगवान काल भैरव की पूजा अर्चना करके उनके भक्तों के हर भय का नाश होता है, व तरक्की के मार्ग खुलते है ।इस दिन व्रत रखकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है तथा भक्तों को अपने शत्रुओं पर विजय मिलती है।

*आशा करता हूं,आपको मेरे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी।*
*आप मेरी यूट्यूब चैनल ,“SUNNY NATH” को भी सब्सक्राइब करें,वहां पर आप लाइव चैट में जुड़ कर मेरे से फ्री में बातचीत कर सकते है।*
*मेरा नंबर ,वेबसाइट और मेरे चैनल दोनो पर ही है।*
*किसी भी क्रिया/साधना को करने के लिए आप मेरे साथ संपर्क कर सकते है। मेरी सारी सर्विसेज पैड है।*

आदेश आदेश

*SUNNY NATH SHARMA*

No comments:

Post a Comment