आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ मैं सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए धोना लगाने की विधि लेकर आया हूं कैसे लगाया जाता है नाथों के नाम का धूना और धोने की सेवा कैसे करी जाती है सर्वप्रथम आप लोगों को बताना चाहता हूं गुरु सानिध्य में चलकर अगर आप सेवा करते हो तो आपको आपकी साधना का फल जल्दी मिल जाता है धोना लगाने की विधि और धोने की विधि परंपरा नाथ संप्रदाय से ही चली है नाथों की सेवा ही और नाथू ने ही सर्वप्रथम धोना लगाया है धुने में
आप अपनी समरथ अनुसार सात्विक भोजन आहार अथवा फल फ्रूट या पंचमेवा या फिर आप उसमें नाथों के नाम का रोट लगा सकते हैं और धोना लगाते समय कुछ नियम होते हैं सर्वप्रथम धोने में आपने पानी का छींटा देना है फिर आपने पांच गोसे लगाने हैं और उसमें आपने आदमी प्रज्वलित करनी है उसके बाद आपने धोने का मंत्र जो मैंने अपनी वेबसाइट पर लिखा है उसका अपने मन ही मन जाप करना है उसके बाद आपने एक चम्मच देस घी का डालना है फिर आप हवन सामग्री जो मार्केट से मिलती है वह भी डाल सकते हो या फिर गूगल
लोबान आपने खुद सामग्री बनाया उसका भी आप प्रयोग कर सकते हो उसके बाद आपने भोग लगाना है और आपने अपनी साधना और कर्म पर बैठ जाना है नित्य ही कर्म आपने करना है और जब आपने उठना है तब आपने पानी का चिंता फिर से दे देना है इतना सही कार्य करना है ज्यादा जानकारी के लिए मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करें वहां पर भी आपको वीडियो मिल जाएगा और आप लाइव चैट में मेरे साथ फ्री में बात कर सकते हो बाकी की सारी सर्विस पेड़ है भोग प्रसाद लगना है क्रिया के अनुसार वेबसाइट को अच्छे से पढ़ करन आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।
जय गुरु गोरखनाथ चेतावनी:-इस लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य स्वयंके अभ्यास-अनुभव के आधार पर एवं गुरू-साधु-संतों के कथन,ज्योतिष-वास्तु-वैदिक-तांत्रिक-आध्यात्मिक-साबरी ग्रंथो,मान्यताओं और जानकारियों के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।हम इनकी पुष्टी नही करते,अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए या प्रयोग ना करे। ©कॉपी राइट एक्ट 1957) सनी नाथ शर्मा ! WHATSAAP:-+91-9891595270 youtube channel :- SUNNY NATH & 9 NATH 84 SIDH
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment