आदेश आदेश
*सनी नाथ शर्मा*
*कैसे करे दीवाली पर धन लक्ष्मी माता की साधना?*
यह साधना एक दिवसीय साधना है।
आपको कलश का एक अनुष्ठान बिठाना होता है। कलश के ऊपर एक नारियल रखना होता है,अक्षत, रोली ,सिंदूर के साथ पूजा करनी होती हैं।आपको अपनी नॉर्मल पूजा देनी है, फिर उसके बाद किसी भी लक्ष्मी माता का वैदिक मंत्र का जाप कर सकते हो ।यह वैदिक मंत्र आपको कहीं पर भी इंटरनेट पर मिल जायेगा। ज्यादा नहीं, तो 10000 से 11000 जप कर सकते हो तो बढ़िया है।यह सब आप सुबह शाम कभी भी कर सकते हो लेकिन अगर आप शाम को करो तो ज्यादा बढ़िया है ।5:30 के बाद कर रहे हो तो बहुत सही है ।
आपको कलश रखना है रोली सिंदूर के साथ पूजन करना है ।
*सामग्री क्या-क्या है ?*
आपके गोमती चक्र चलने हैं ,चावल के दाने(दोनो 11–11 लेने है), लक्ष्मी यंत्र लेना है ,श्रीयंत्र है तो बहुत अच्छी बात है।
11 कमलगट्टे ले लेने हैं अक्षत हल्दी रोली सब लेना है।
मंत्र का जाप आपको चावलों के ऊपर करना है अगर आप 11 माला देते हो तो 1188 चावल को इकट्ठा करके लाल कपड़े में रख देना है उसी के बीच में 11 गोमती चक्र 11 कमलगट्टे रख देने हैं लक्ष्मी यंत्र बीच में रखकर रोली सिंदूर तिलक करने के बाद यंत्र को रोली ,मोली( यानी कलावा )बांधने के बाद लाल कपड़े में बांध देना है और पोटली में रख दो हर साल उसे पोटली की पूजा करनी है धूप दीप नैवेद्य के साथ ।याद रखना पूजा करते वक्त कम से कम सात से आठ दीपक इर्द गिर्द लगाने हैं फूलों की माला यंत्र को पहना कर फिर लक्ष्मी माता का वैदिक मंत्र जाप कर सकते हैं।
हर अनुष्ठान के साथ यंत्र को गंगाजल से स्नान कराना है।पंचामित्र से भी धो सकते हैं अगर ऐसा संभव नहीं है तो आप दूध के साथ भी स्नान करा सकते हो।
*आशा करता हूं,आपको मेरे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी।*
*आप मेरी यूट्यूब चैनल ,“SUNNY NATH” को भी सब्सक्राइब करें,वहां पर आप लाइव चैट में जुड़ कर मेरे से फ्री में बातचीत कर सकते है।*
*मेरा नंबर ,वेबसाइट और मेरे चैनल दोनो पर ही है।*
*किसी भी क्रिया/साधना को करने के लिए आप मेरे साथ संपर्क कर सकते है। मेरी सारी सर्विसेज पैड है।*
आदेश आदेश
*SUNNY NATH SHARMA*

No comments:
Post a Comment