आदेश आदेश
*सनी नाथ शर्मा*
*अहोई माता की आरती*
इस साल अहोई अष्टमी व्रत 17 अक्टूबर को पड़ रहा है।इस दिन माताएं निर्जल व्रत रखकर अपने संतान की लंबी आयु की कामना करती है।
*अहोई माता की आरती*
जय अहोई माता,
जय अहोई माता ।
तुमको निस दिन ध्यावत,
हर विष्णु विधाता।।
जय अहोई माता....
ब्रह्माणी,रूद्राणी ,कमला ,
तुम ही जग माता।
सूर्य चंद्रमा दयावत,
नारद ऋषि गाता।।
जय अहोई माता...
माता रूप निरंजन ,
सुख संपति दाता।
जो कोई तुमको ध्यवत,
नित मंगल पाता।।
जय अहोई माता....
तू ही पताल बसंती,
तू ही शुभदाता।
कर्म प्रभाव प्रकाशन,
जगनिधि से त्राता।।
जय अहोई माता...
जिस घर तुम्हारो वासा,
वहीं में गुण आता।
कर न सके कोई कर ले,
मन नही घबराता।।
जय अहोई माता...
तुम बिन सुख न होवे,
पुत्र न कोई पाता।
खान पान का वैभव ,
तुम बिन नहीं आता।।
जय अहोई माता...
शुभ गुण सुंदर युक्ता,
क्षीर निधि जाता।
रत्न चतुर्दस तोकू ,
कोई नही पता।।
जय अहोई माता....
श्री अहोई माता की आरती,
जो कोई गाता।
उर उमंग अति उपजे,
पाप उतर जाता।।
जय अहोई माता...
*जय अहोई माता की*
*आशा करता हूं,आपको मेरे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी।*
*आप मेरी यूट्यूब चैनल ,“SUNNY NATH” को भी सब्सक्राइब करें,वहां पर आप लाइव चैट में जुड़ कर मेरे से फ्री में बातचीत कर सकते है।*
*मेरा नंबर ,वेबसाइट और मेरे चैनल दोनो पर ही है।*
*किसी भी क्रिया/साधना को करने के लिए आप मेरे साथ संपर्क कर सकते है। मेरी सारी सर्विसेज पैड है।*
आदेश आदेश
*SUNNY NATH SHARMA*
No comments:
Post a Comment