आदेश आदेश
Sunny Nath Sharma
आइए जानते है की पितृपक्ष के दौरान क्या करना शुभ माना गया है।
पितृपक्ष के दौरान पीपल और बरगद के पेड़ पर जल व काले तिल चढ़ाने चाहिए। ऐसी मान्यता है की इन दोनो पेड़ो को सींचने से पितृऋण से मुक्ति मिलती है।
पितृपक्ष के दौरान गऊ , कुत्ते, और कव्वे को भोजन कराना चाहिए,इससे पितृ प्रसन्न होते है और आशीर्वाद भी देते है।
पितृपक्ष के दौरान भागवत कथा करने से भी पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।
पितृपक्ष के आखिरी दिन सब भूले बिसरे पितरों का श्राद्ध करना चाहिए। इससे उन सबकी कृपा प्राप्त होती है।
यदि किसी को पितृदोष है तो उसको पितृपक्ष में अच्छे से अपने पितरों का तर्पण व श्राद्ध करना चाहिए।
पितृपक्ष में पितरों की तिथि वाले दिन ब्राह्मणों को भोजन करना चाहिए। अपनी सम्रथा अनुसार ब्राह्मणों को दान देना चाहिए। इससे उनकी विषेश कृपा प्राप्त होती है।
पितृपक्ष के दौरान पितरों की खुशी के लिए रोज जल,काले तिल व पुष्पों से तर्पण करना चाहिए।
आशा करता हूं,आपको मेरे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी।
आप मेरी यूट्यूब चैनल ,“SUNNY NATH” को भी सब्सक्राइब करें,वहां पर आप लाइव चैट में जुड़ कर मेरे से फ्री में बातचीत कर सकते है।
मेरा नंबर ,वेबसाइट और मेरे चैनल दोनो पर ही है।
किसी भी क्रिया/साधना को करने के लिए आप मेरे साथ संपर्क कर सकते है। मेरी सारी सर्विसेज पैड है।
आदेश आदेश
SUNNY NATH SHARMA
No comments:
Post a Comment