बाबा श्री चंद्र महाराज की साधना एवं धुना लगाने की विधि BABA SHRI CHANDRA JI K KI SIDDHI SADHANA JAAP

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए श्री चंद्र महाराज की साधना लेकर आया हूं जिन भक्तों के कुलदेवता श्री चंद्र महाराज जी निकलते हैं वह इस मंत्र का जप एवं विधि विधान से गुरु कृपा से साधना सिद्धि कर सकते हैं श्री चंद्र महाराज की साधना करने से पहले गुरु दीक्षा जरूर किसी भी साधना को करने से पहले गुरु मंत्र होना अति आवश्यक है अगर आपके गुरु नहीं है आप किसी भी साधना को नहीं कर सकते हो आप भक्ति कर्म कर सकते हो लेकिन साधना सिद्धियों के लिए योग्य गुरु एवं योग्य शिष्य बनना पड़ता है तभी जाकर आपको देवी देवताओं के दर्शन एवं आपकी बात देवताओं से हो पाती है ज्यादा जानकारी के लिए मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करें चैनल को सब्सक्राइब और बैल आइकन पर क्लिक करें लाइव चैट में मेरे साथ जोड़कर साधना सिद्धि संबंधित फ्री में चर्चा कर सकते हो बाकी की जानकारी मेरी वेबसाइट और मेरे युटुब चैनल पर आपको मिल जाएगी आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।

श्री चंद्र महाराज की साधना करने से पहले आपके पास कुछ सामग्री का होना अति आवश्यक है जिसमें आपके पास रुद्राक्ष की माला का होना जरूरी है और आपका पूजा कक्ष होना जरूरी है अगर आप श्री चंद्र महाराज का धूना लगाना चाहते हो तो आपने पांच गोसे (उपले) धोने में लगाकर आपने धुना मंत्र का जाप कर लेना है फिर आपने गणेश पूजन अथवा गुरु पूजन करके नीचे दिए गए श्री चंद्र महाराज जी के मंत्र का ११ से २१ माला सवा महीने तक करनी है धुने में आपने बाबा जी के नाम का भोग प्रसाद जैसे कि बताशे लड्डू और उसके अलावा आप अपनी समृद्ध के अनुसार कोई भी प्रसाद दे सकते हो साधना में ब्रह्मचर्य का पालन एवं साधना के बाकी विधान अपने गुरु महाराज से जरूर समझ ले फिर इस मंत्र का प्रयोग करें आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।

||  मंत्र  ||

 श्री चंद्राये नमः

किसी भी साधना का अनुष्ठान गुरु सानिध्य में करें मैंने यहां पर जन कल्याण हेतु ही मंत्र प्रकाशित किया है जिन लोगों के कुलदेवता बाबा श्री चंद्र महाराज या जो लोग भक्ति करना चाहते हैं पूर्ण रूप से दीक्षा लेकर गुरु आज्ञा से और गुरु नियमों पर ही साधना को करें आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।

No comments:

Post a Comment