सिद्ध जोगी बाबा पोनाहारी जी का गुप्त गुरु मंत्र का प्रयोग SIDH YOGI BABA BALAKNATH JI KA GURU MANTRA JAAP SADHANA SIDDHI

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए सिद्ध जोगी बाबा पूर्ण हरी जी की साधना लेकर आया हूं इस मंत्र का प्रयोग गुरु मंत्र के स्वरूप भी किया जा सकता है इस मंत्र के जप करने से सिद्ध जोगी बाबा पूर्ण हरी जी की अपार कृपा आपके ऊपर होती है गुरुओं का जाप गुरु की कृपा प्राप्ति के लिए आप इस मंत्र का प्रयोग कर सकते हो ज्यादा जानकारी के लिए मेरे युटुब चैनल पर जरूर विजिट करें सनी नाथ के नाम से मेरा युटुब चैनल है और चैनल को सब्सक्राइब करके बैल आइकन पर क्लिक कर जरूर करें लाइव चैट में मेरे साथ अपने प्रश्नों के उत्तर फ्री में पूछ सकते हो बाकी की सारी सर्विस पेड़ है उसकी जानकारी मेरी वेबसाइट पर लिखित में आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ।

श्रीराम महा-राम जगन्नाथ स्वामी इक-इक नागा इक-इक निर्वाणी उदासी बैरागी कन्न पड़ाए  मुद्राँ पाईयाँ किलकाँ लाईयाँ इक घर मँगेया दूआ घर मँगेआ तीजे घर पिहाई लौंगाँ-लाईचीयाँ दी धूनी लाई  गुफा तेरिया दीपक बले, चौं कुण्ठाँ चाणन होए ।

इस मंत्र का प्रयोग सभा महीने तक करना है कोई भी साधना करने से पहले किसी न किसी जानकार अथवा गुरु का होना जरूरी है जितनी भी साधना होती हैं उनके अनुभव योग्य पुरुषों के द्वारा ही उनका खंडन करके आपको उत्तर बताया जाता है इस साधना के लिए आपको ब्रह्मचर्य का पालन अथवा बाबा बालक नाथ जी के नाम का एक देसी घी का दीपक लगाना है साधना किसी भी जानने पक्ष में रविवार से शुरू कर सकते हो और रुद्राक्ष की माला किसी भी प्रकार का आसन और स्वच्छ वस्त्र और एक आसन लेकर उसके ऊपर बैठकर बाबा बालक नाथ जी के नाम की धूनी रवानी है सवा महीने तक ऊपर दिए गए मंत्र का नित्य पाठ पांच या ग्यारह माला जरूर करनी है अपनी समरथा अनुसार इससे बाबा बालक नाथ जी का आपके ऊपर आशीर्वाद कृपा दर्शन और आपकी मन की इच्छाएं पूर्ण जरूर होंगी क्योंकि मंत्र गुरु मुखी और मंत्र की व्याख्या और मंत्र का पूर्ण प्रयोग किया गया है प्रयोग करने के बाद ही यहां पर प्रकाशित करा है सब कुछ गुरु की आज्ञा से ही करना है बिना गुरु के किसी भी साधना को नहीं करना है ज्ञान के लिए आप इन पोस्टों को पढ़ सकते हो लेकिन गुरु बना कर आप इन मंत्रों का पूर्ण रूप से प्रयोग और लाभ ले सकते हो आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्म ।


 


No comments:

Post a Comment