गुरु गोरखनाथ महाराज का चौकी गद्दी लगाने वाला सिद्ध शाबर मंत्र जाप (SADGURU KI CHOWKI KA JAAP SAWARI LELE KA SIDDH SHABAR MANTRA)

गुरु गोरखनाथ महाराज का चौकी गद्दी लगाने वाला सिद्ध शाबर मंत्र जाप ।

गुरु गोरक्षनाथ जी का गुरु मंत्र जिसके मात्र 21 बार जाप रोज करने से हो जाते हैं सारे काम पूरे।यह एक गुरु मंत्र है और इस मंत्र के 21बार सुबह और 21बार शाम को जाप करने से आपके सारे काम बनेंगे परंतु आपका इसके ऊपर पूरा विश्वास होना चाहिए।यह एक शाबर मंत्र है।आपको इस मंत्र को जपने के लिए किसी माला की जरूरत नहीं बस आपको गुरु गोरखनाथ महाराज के नाम पर मीठे का भोग लगाना है।परंतु अगर आप रुद्राक्ष की माला का प्रयोग करते हैं तो यह सोने पर सुहागा है।यदि आप इस मंत्र को सेवा के आधार पर करना चाहते हैं तो 21बार जप सकते हैं परंतु अगर आपको इस मंत्र को सिद्धि लेनी है तो आपको गुरु सानिध्य मैं ही चलना होगा क्युकी यदि आपके पास गुरु मंत्र नही तो सिद्धि नही हो सकती।

इस मंत्र को किसी भी शुभ महुरत मैं जैसे शुक्ल पक्ष,होली वाला दिन।दीपावली से शुरू कर सकते हैं, ग्रहण कलाई एक माला करने से इसका फल कई गुना बड़ जाता है ।आप अपने गृहस्थ जीवन मैं भी इस मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं परंतु अगर आपको इसकी सिद्धि लेनी है तोह आपको ब्रह्मचर्य का पालन करना होगा और नियमों का पालन करना होगा देसी घी का दीपक बाबा के नाम का धूप लगाना आसान लगाके बैठना और मंत्र जाप करने से पहले आसान मंत्र का जप करना आसान मंत्र है ।

सतनमो आदेश गुरुजी को आदेश ॐ गुरुजी मन 
मारू मैदा करू करू चकना चूर ,पांच महेश्वर आज्ञा करे 
तो बैठू आसान पूर श्री नाथ जी गुरु जी को आदेश आदेश। (७)


फिर आपको मंत्र का जाप करना है जो की है"

 सतनमो आदेश गुरु मछंदर नाथ जी को आदेश धरती माई को आदेश गजानन गणपति को आदेश महादेव को आदेश आदिगुरु को शंभू यति गुरु मछंदर नाथ ने हांक लगाई हांक सुनते प्रकट हुए पहला शब्द आदेश बोला अपना शीश गुरु चरणों मैं झुकाया दीक्षा के साथ सोहम मंत्र प्राप्त किया तीनों लोकों मैं विजय प्राप्त किया गुरु आज्ञा से गुरु गोरखनाथ बने मेरा कारज पूर्ण करो अपना शिष्य बनाओ इतना मंत्र उज्जैयनी मैं सिद्धों को सुनाया गुरु गोरख कृपा से मंत्र संपूर्ण भाया श्री नाथ जी गुरु जी को आदेश आदेश आदेश"


No comments:

Post a Comment