हर मनोकामना पूरी करता है गुरु गोरखनाथ जी का यह मंत्र।यह एक सिद्ध शाबर मंत्र है।इसका रिजल्ट जरूर मिलता है। (GURU GORAKHNATH JI KA SIDDH SHABAR MANTRA)

हर मनोकामना पूरी करता है गुरु गोरखनाथ जी का यह मंत्र।यह एक सिद्ध शाबर मंत्र है।इसका रिजल्ट जरूर मिलता है।अगर आपको दिमाग तेज करना है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो,घर के पहरे मैं भी इसका इस्तेमाल हो सकता है, रक्षा के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं,घर मैं सुख समृद्धि लाने के  लिए भी इसका प्रयोग हो सकता है,।कोई भी स्त्री ,और बच्चा भी इसका प्रयोग कर सकता है।

गुरुगोरखनाथ जी के साथ साथ आपके ऊपर शिवजी की कृपा आती है,हनुमान जी की कृपा आती है और माता अन्नपूर्णा जी की भी कृपा आती है। यह एक शाबर मंत्र है और इसका जप आप अपनी दैनिक पूजा के दौरान भी कर सकते हो ।शाबर मंत्रों के लिए ज्यादा नियम की जरूरत नहीं होता है। रुद्राक्ष की माला पर जप किया जा सकता है परंतु यदि आपने जन कल्याण करना है तभी नही तो वैसे आप उंगलियों पर भी इसका जप कर सकते हो ।गुरुगोरखनाथ जी की सेवा लगानी है उसे पहला आपने सबसे बड़े नाथ महाकाल जी को याद करना है ॐ नमः शिवाय का जप करना है उसके बाद 33 कोटी देवी देवताओं का नाम लेना है।अपने इष्ट देवता ,कुल देवी देवता को याद करना है फिर ही शुरू करना है।

मंत्र इस प्रकार है,
ॐ गुरुजी गोरख यति मछंदर का चेला,
शिव के रूप मैं दिखे अलबेला,
कानो कुंडल गले मैं नाधी
हाथ त्रिशूल नाथ आदि
अलख पुरुष को करो आदेश
जन्म जन्म के काटो कलेश
भगवा वेश हाथ मैं खपड़ 
भैरव शिव का चेला जहां जहां जाऊ
नगर डगर लगे फोर वहां मेला,
शिव का धुना गोरख तापे,
काल कंटक थर थर कांपे 
मेरी रक्षा करे नौ नाथ
राम दूत हनुमान रिद्धि सिद्धि 
आंगन विराजे ,माई अन्नपूर्णा 
सुखंत शब्द साचा पिंड काच्चा
 चलो मंत्र ईश्वरों वाचा। 


नोट: मेरे से बातचीत करने के लिए मेरा watsapp no hai :9891595270 मेरी कंसल्टिंग फीस 1150रू है और अगर किसी साधना या सिद्धि के लिए मेरे धुने पर अरदास लगानी है तो उसका 2550रु है।कोई भी साधना सिद्धि करने के लिए गुरु का होना जरूरी है।


No comments:

Post a Comment