हजरत गौस पाक सरकार की साधना लेकर हजरत गौस पाक सरकार HAZRAT GONSPAK SARKAR KI SWAARI KALAM JAAP

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ आप सभी के समक्ष में एक बार फिर से हाजिर हूं हजरत गौस पाक सरकार की साधना लेकर हजरत गौस पाक सरकार को ग्यारवी वाली सरकार के नाम से भी जाना जाता है यह पीरों में पीर गलियों में वलियों में अली इनके साथ बाईसा ख्वाजा साहब 3300 कुटुम्ब  उसके अलावा कई प्रकार की अन्य शक्तियां चलती है इन के सानिध्य में पीर फकीर पैगंबर सब इनकी दावेदारी और सेवा में लगे हुए यह सिफ़्ली अमल और अमलियात दोनों में चलते हैं इनकी साधना पूर्ण रूप से गुरु दीक्षा लेकर ही करी जाती है ।

हजरत गौस पाक सरकार की गद्दी लेने के लिए उनकी पूजा-अर्चना कैसे करनी है सर्वप्रथम किसी भी गुरूवार से वाइट कलर का आसन वाइट कलर की ही माला हकीक की माला हो चाहे तसवी  हो वाइट कलर का कुर्ता पजामा पहन कर आपने इनकी आराधना शुरू करनी है इनकी आराधना शुरू करने से पहले नौचंदी जुम्मे की रात के बाद जो पहला गुरुवार पड़ेगा उस दिन आपने इनकी साधना शुरू करनी है साधना में आपको पीले चावलों की दे दो गुलाब के फूल उत्तर उसके इलावा मीठे पान दो जोड़े में एक सरसों के तेल का चिराग लगाना है स्वयं को इत्र लगाकर लोबान की धूनी देते हुए नीचे लिखे हुए कल में का आपने नित्य कर्म में 1111 बाहर जब करना है ब्रह्मचारी के पालना के साथ आपने इनकी इबादत करनी है गुरु कृपा से ही आपने इबादत करनी है मेरे द्वारा दी की क्रियाएं सिर्फ मेरे ज्ञान पर ही आधारित हैं आज ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर जाकर वीडियो देख सकते हो लाइव स्ट्रीमिंग में जुड़कर फ्री अपने सपनों के उत्तर पूछ सकते हो उसके अलावा सारी सर्विस पेड़ है आप दीक्षा लेकर इन मंत्रों का प्रयोग कर सकते हो उसके इलावा गुरु गोरखनाथ शिव गोरक्ष नवनाथ 84 सिद्ध यह तीन और मेरे चैनल है कलमा आपको नीचे लिखित में मिलेगा ।

गौस पाक सरकार का कलाम 

बिस्मिल्लाह ए रहमान ए रहीम ला इलाहा इल्लल्लाह मोहम्मद रसूलल्लाह (11)

या हजरत गौस पाक सरकार अलमदद 
अलमदद अलमदद ला हिला इल्लल्लाह
 मोहम्मद रसूलल्लाह या हजरत गौस 
पाक वली तू अली कर मैहर करदे भली ।

मेरे द्वारा दिए गए मंत्र कहीं पर भी आपको नहीं मिलने हैं किसी पक्ष या इंटरनेट का ज्ञान नहीं है मेरे धोने पर अरदास लगवाने के बाद ही आपने इन मंत्रों इन कलामो का प्रयोग करना है अगर आप ऐसे इन मंत्रों का प्रयोग करते हो तो रिश्ता आपका रहता है मेरी अरदास का खर्चा 2550 रुपए है आप अरदास लगवा कर ही इस मंत्र का पूर्ण रूप से प्रयोग कर सकते हो व्हाट्सएप नंबर 98915 95270 आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।





No comments:

Post a Comment