गुरु गोरखनाथ जी का गुरु मंत्र GURU GORAKHNATH JI KA GURU MANTRA JAAP

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सतगुरु महाराज गुरु गोरखनाथ जी की अपार कृपा से मैं सनी शर्मा फिर से एक बार हाजिर हूं आप सभी के लिए गुरु गोरक्षनाथ महाराज की साधना लेकर कैसे गुरु गोरक्षनाथ महाराज की पूजा अर्चना आप बिना गुरु के भी घर पर कर सकते हो यह जगत गुरु है जगत पिता है इनकी पूजा-अर्चना करने के लिए आपको किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं पड़ती है जो लोग सर गुरु महाराज गुरु गोरखनाथ की सिर्फ दर्शन ही करना चाहते हैं उन लोगों के लिए यह पोस्ट कारगर साबित होगा।

साधना के नियम

वैसे तो मंत्र जाप और साधना सिद्धि गुरु सानिध्य में करी जाती है लेकिन आपने सिर्फ पूजा-अर्चना ही करनी है साधना के चक्कर में नहीं पड़ना है ।

नाथों की सेवा में आपको पूर्ण रूप से ब्रह्मचर्य का पालन करना पड़ेगा अगर आप ब्रह्मचार्य को बार-बार खंडित करते हो तो आपको नाथों की कृपा प्राप्त नहीं होगी।

साधना और पूजा भक्ति के लिए आपके पास स्वयं का आसन और माला का होना बहुत ही जरूरी होता है इन दो चीजों के बिना आप नाथों की सेवा नहीं कर पाओगे ।

धूप दीप अगरबत्ती और छोटे से मंदिर का निर्माण करके सतगुरु की फोटो आपने सामने रख लेनी है फिर आपने नीचे दिए गए मंत्र की अपनी सुविधा अनुसार जब करना है आप एक माला पांच माला या आप 11 माला कर सकते हो पूर्ण रुप से साधना सिद्धि एवं किसी व्यक्ति के दोष काटने के लिए आपको गुरु सानिध्य में ही चलना पड़ेगा उसके लिए आप बिना गुरु के इन मंत्रों का ऐसे प्रयोग नहीं कर सकते हो ।

ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट कर सकते हो लाइव स्ट्रीमिंग में सारे प्रश्नों के उत्तर फ्री में दिए जाते हैं मेरे साथ कॉल पर पर्सनल बातचीत करने का चार्ज और फीस 1150 रुपए हैं और अरदास किसी भी साधना के लिए अगर आपने लगवानी है तो 2550 का खर्चा है बाकी की डिटेल आप युटुब चैनल पर देख सकते हो एक ही मेरा नंबर है 98915 95270 बाकी की सारी इनफार्मेशन मैंने यूट्यूब चैनल पर डाली है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ !



No comments:

Post a Comment