शिव बाबा जी की साधना और उसके अनुभव।सिद्ध शाबर मंत्र यह किसी किताब मैं नही मिलेगा यह मंत्र मुझे स्वयं आसन पर मिला है सद्गुरु गोरखनाथ महाराज की कृपा से मांग के लिया है जन कल्याण के लिए।
यह साधना संकल्प के साथ ही पूरी होगी ।इसके लिए आपको एक माला पहले मेरे नाम की देनी होगी और यह बोलना होगा की जिसने यह मंत्र दिया है इसका फल उसको भी मिले। आप मेरे नाम का संकल्प देना है सन्नी शर्मा के नाम का पहली माला मैं फिर दूसरी माला से आपका जप लगेगा।इसकी आपने 5 माला जप करना है और बस पहली बार मैं ही मेरी नाम की एक बार माला देनी है। इसका प्रयोग आप कही पर भी कर सकते हो कोई भी काम अटका हो या कोई काम फसा हो बस इस मंत्र का दुरुपयोग कभी मत करना लेकिन यह सिर्फ आपको बचाने का काम करेगा कर्जे से लेकर कोई भी काम परंतु यह आपके भाव पर भी निर्भर करता है।
साधना के नियम:
यह आपको शुक्ल पक्ष के सोमवार से शुरू करनी है ।यह 41दिन की साधना है।आपको पहली माला मेरी नाम की देनी है उसके बाद आप 5या 11माला कर सकते हो ।भ्रचार्य का पालन करना है।भोग मैं आपने धतूरा चढ़ाना है ,जल चढ़ाना है,शिव लिंग की सेवा करनी है।आप ॐ नमः शिवाय की माला का जप भीकर सकते हो।गुरु सानिध्य मैं ही आपको यह साधना करनी है।गुरु मंत्र का जाप करने के पश्चात ही आपको इस मंत्र की 5या 11माला देनी है। साधना काल मैं कम बोलना है, कम खाना है , कम बोलना है, नीचे सोना है देसी घी का दीपक लगाना है, फूल माला चढ़ानी है , शिवलिंग की सेवा करनी है , नारी से दूर रहना है कोई गलत विचार। मन मैं आए तो क्षमा मांग लेनी है ,
कुछ भी अनुभव हो डरना नहीं है आसन पर बैठकर ही जप करना है रुद्राक्ष की माला पर जप करना है।
मंत्र इस प्रकार है:
कालों का काल महाकाल
चले कैलाश से होकर बैल सवार
हाथ मैं त्रशुल माथे त्रिकुट भस्म धारी
आओ बाबा शिव भोले भंडारी
सवारों मेरे सब बिगड़े काम
अलख आदेश सिद्ध नाथों के नाथ महाकाल
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
जय जय शिव धाम ,जय जय शिव धाम।
यह मेरे कुल में सबसे ज्यादा जपे जाने वाला सिद्ध शाबर मंत्र है इस मंत्र की दीक्षा लेकर ही आपने इस मंत्र को करना है यह मंत्र इंटरनेट या किसी किताब का नहीं है यह स्वयं मेरा खुद का अनुभव है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ बिना अरदास लगवाए और बिना गुरु के इस मंत्र का कोई प्रयोग मत करना ।
No comments:
Post a Comment