आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं काफी ज्यादा मंत्र जपते हैं भक्त लेकिन फिर भी उनके मंत्र सिद्ध नहीं होते हैं कुछ प्राप्त नहीं होता है साधना में सफलता प्राप्ति के लिए साधना के हर एक नियम को अपनाया जाता है अगर आप लोग नियम नहीं जानते हो अथवा देवता के बारे में आप लोगों को जानकारी नहीं है तो आप साधना के क्षेत्र में सफल नहीं हो सकते हो इस क्षेत्र में सफलता की कुंजी सर्वप्रथम गुरु मंत्र है गुरु मंत्र
लेने के बाद गुरु नियमों के अनुसार ही साधना में आपको बनना पड़ता है सर्वप्रथम गुरु मंत्र को सिद्ध करने के लिए उसका निरंतर नित्य कर्म में जाप करना पड़ता है फिर जाकर आपका गुरु मंत्र कार्य करने लगता है आगे जैसे गुरु महाराज के आदेश होते हैं उसी प्रकार से आप लोगों को साधना में बैठना होता है साधना के नियम कठिन होते हैं स्त्री पुरुष बच्चा कोई भी साधना का नियम कर सकता है लेकिन नियम टूटा तो संकल्प टूटा संकल्प टूट गया तो आप लोगों की साधना खंडित हो जाती है आपको साधना का फल 1% भी नहीं मिलता है आप जीरो से शुरू होते हो और जीरो पर ही जाकर आप लोग खत्म हो जाते हो इसीलिए गुरु बनाकर ही गुरु मंत्र का पूर्ण रूप से प्रयोग करें और फिर ही गुरु आदेश से ही किसी साधना अथवा मंत्र की दीक्षा लेकर आगे प्रयोग करें सदगुरु महाराज गुरु गोरखनाथ महामाई की अपार कृपा दृष्टि आप लोगों पर बनी रहे यूट्यूब चैनल सनी नाथ को जरूर देखें और चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक में मेरे साथ फ्री में बात कर सकते हो बाकी की जानकारी बॉक्स फॉर वेबसाइट पर लिखित में आदेश आदेश ।
No comments:
Post a Comment