आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं गुरु बिना साधना सिद्धि में आप लोग सफल नहीं हो सकते हो जितने मर्जी मंत्र जप लो गुरु नहीं है तो वह मंत्र आपके कार्य नहीं करते हैं मंत्रों को सिद्ध करने के लिए सर्वप्रथम आपके पास गुरु मंत्र होना अति आवश्यक है गुरु कृपा दृष्टि में आप लोग किसी मंत्र का अनुष्ठान करते हो शत-प्रतिशत आप उस विधि के अनुसार साधना में सफलता प्राप्त कर लेते हो कुछ लोग बिना गुरु के ही मंत्रों का उच्चारण करते हैं
विधि विधान इंटरनेट या किताब बुक से ले लेते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं उनका कारण अधूरा ज्ञान एवं विधि पूर्वक और मंत्रों में हेरफेर रहता है जिसके कारण आप के मंत्र ना तो कार्य करते हैं ना ही जागृत होते हैं इनका उल्टा इफेक्ट आपके निजी जीवन में पड़ता है आर्थिक तंगी व्यक्ति के शरीर में दुख तकलीफ रहना किसी भी काम में हाथ डालना वह काम पूर्ण होना यह आदि संकेत जो है यह आपको साधना के दौरान जो गलतियां आप लोग करते हो उसका फल प्राप्त होता है सफलता की जगह आप असफलता के पात्र बन कर रह जाते हो आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा यूट्यूब चैनल सनी नाथ जरूर करें चैनल को सब्सक्राइब लाइव स्ट्रीमिंग मेरे साथ फ्री में बात कर सकते हो ।
जय गुरु गोरखनाथ चेतावनी:-इस लेख में वर्णित नियम ,सूत्र,व्याख्याए,तथ्य स्वयंके अभ्यास-अनुभव के आधार पर एवं गुरू-साधु-संतों के कथन,ज्योतिष-वास्तु-वैदिक-तांत्रिक-आध्यात्मिक-साबरी ग्रंथो,मान्यताओं और जानकारियों के आधार पर मात्र शैक्षणिक उद्देश्यों हेतु दी जाती है।हम इनकी पुष्टी नही करते,अतः बिना गुरु के निर्देशन के साधनाए या प्रयोग ना करे। ©कॉपी राइट एक्ट 1957) सनी नाथ शर्मा ! WHATSAAP:-+91-9891595270 youtube channel :- SUNNY NATH & 9 NATH 84 SIDH
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment