पहला ग्रीन लोन लेगी की टाटा की कंपनी डिविडेंड भी बांटने की योजना TATA STEEL KA FIRST GREEN PLAN

पहला ग्रीन लोन लेगी टाटा स्टील कंपनी अभी तक इस कंपनी ने कोई पुष्टि नहीं की है कंपनी ने वॉल्यूम वर्गो को अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है टाटा कंपनी के द्वारा ग्रीन लोन लेकर 400 मिलियन डॉलर जुटाने की योजना बनाई गई है इस लोन की अवधि 5 साल होगी इस लोन से होने वाले आया का प्रयोग पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा इसमें कई प्रकार के बैंक शामिल होंगे जैसे कि लार्ड्स में बैंक ऑफ अमेरिका कॉरपोरेशन एचएसवी होल्डिंग्स पीएलसी जेपी मॉर्गन चेंज एंड कंपनी मित्सुविषी  शामिल है ।


वॉल्यूम अरे की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप की टाटा स्टील का पहला ग्रीन लोन हालांकि अभी तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है वहीं कंपनी ने टिप्पणी के लिए वॉल्यूम वर्ग के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया

इसमें टाटा की होने वाली बैठक टाटा स्टील के निदेशक मंडल की बैठक 2 मई को होने वाली है इस बैठक में अन्य बातों के साथ ही 31 मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के तमा ही नतीजे भी जारी किए जाएंगे इस बैठक में 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए डिविडेंड के लिए भी प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना है ।

टाटा के शेयरों का हाल टाटा स्टील के शेयरों की बात करें तो बीएसई इंडेक्स पर यह ₹107 8 पैसे रुपए पर बंद हुआ 19 अप्रैल 2022 को शेयर ने 136.66 के स्तर को टच किया था यह 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है  ।

No comments:

Post a Comment