आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हो जो लोग मंत्र जाप करते हैं नित्य पूजा भक्ति करते हैं उनको स्वपन में एक दृश्य दिखाई देता है जिसमें वह हवा में स्वयं को उड़ते हुए देखते हैं यह संकेत शुभ है और यह आपके आने वाले समय को दर्शाता है स्वप्न शास्त्र में कई प्रकार के स्वपन व्यक्ति को नित्य कर्म में आते हैं उन सपनों के अर्थ निकालने की आधार पर ही हमको पता चलता है हम साधना के किस चरण में है और कौन सा देवता हमारे ऊपर कृपा दृष्टि कर रहा है और कौन से देवता तक हमारी भक्ति पहुंच रही है सपने में खुद को उड़ते हुए देखना शुभदा की निशानी है यह आपको आने वाले समय में मनोकामना पूर्ति का संकेत बताता है हवा में आप
खुद को किसी व्यक्ति के साथ भी उड़ते हुए दिखाई दे सकते हो या आपको ऐसा प्रतीत होगा कि हनुमान जी आपको कंधे पर बैठाकर हवा में उड़ा रहे हैं या फिर आप जहाज में यात्रा कर सकते हैं या अन्य किसी ट्रेन वाहन में क्योंकि साधना के दौरान देवता ही चमत्कार करता है अगर आप जमीन पर चलने सपने में तो जब आपका समय बदलने वाला होगा तो वह गाड़ी की जिसमें आप चले हो जज इस पहल में आप बैठे हो वहां स्वयं ही ऊपर उठने लग जाएगा तो यह शुभ दृश्य है और यह आपके आने वाले समय में आपकी भी पत्तियों का नाश करता है अथवा यह स्वपन बार-बार देखना आपका इस संसार में मान मर्यादा का बढ़ना एवं व्यक्तियों का आपका आदर सत्कार करना इस पर निर्भर करता है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट जरूर करें चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें ।
No comments:
Post a Comment