दिवाली वाले दिन यह टोटके करने से माता लक्ष्मी आएगी आपके घर* DIWALI WALE DIN KARE YEH TOTKA PHIR DEKHO MATA LAKASHIMI KA CHAMATKAR

आदेश आदेश

*Sunny Nath*

 *दिवाली वाले दिन यह टोटके करने से माता लक्ष्मी आएगी आपके घर*

1) सफेद रंग की 11 कोड़ीया लेनी है ,21 कमलगट्टे, 25 ग्राम पीली सरसों एक प्लेट में रखकर दिवाली वाले दिन माता लक्ष्मी को चढ़ाएं।
 अगले दिन लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। माता लक्ष्मी की अपार कृपा आप पर बनी रहेगी रोज आप उसकी धूपबत्ती भी करनी है।

2) अशोक के पेड़ की जड़ का पूजन करने से भी माता लक्ष्मी की अपार कृपा भक्तजनों पर बनी रहती है।

3) दिवाली वाले दिन पानी का नया घड़ा ला कर उसमें पानी भर कर रसोई में रख रख दे ।लाल कपड़े से उसको ढक दें ।ऐसा करने से माता लक्ष्मी मेहरबान रहेगी।

4) धनतेरस वाले दिन हल्दी और चावल को पीस कर घर के मुख्य द्वार पर उससे *ॐ* बनाना है। उसमें धूप लगानी है और माता से प्रार्थना करनी है कि माता की कृपा सदा ही आप पर और आपके परिवारजनों पर बनी रहे।

5) नरक चतुर्दशी को सुबह हाथी को गन्ने का रस या मीठी चीजें खिलाने से मुसीबतें टलती है।

6) दिवाली वाले दिन पति पत्नी को सुबह लक्ष्मी नारायण के मंदिर में जाना चाहिए ।
उन्हें ऐसे वस्त्र धारण करने चाहिए जैसे नवविवाहित जोड़े पहनते हैं जैसे कि स्त्रियों को लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए व पुरुषों को पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए ।
जिनकी संतान नहीं हो रही है या जिनकी प्रगति नहीं हो रही है वह जोड़ा माता रानी से प्रार्थना करें कि उनके जीवन में खुशियां आ जाए।

7) दिवाली वाले दिन इमली के पेड़ की छोटे से टहनी लाकर तिजोरी या धन के स्थान पर रख दीजिए। इससे थोड़ी ही दिनों में बरकत होने लगेगी।

8) दीपावली के अगले दिन गाय के गोबर का दीपक बनाकर उसमें गुल डालकर मुख्य द्वार के बीचो बीच रख दे, इससे माता लक्ष्मी का आपके घर में आगमन होगा।

9) दिवाली वाले दिन किसी भी शमशान स्थित शिव मंदिर में जाकर दूध में शहद मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से सट्टा और शेयर मार्केट में सक्सेस मिलती है।

10) दिवाली वाले दिन आप झाड़ू खरीद लाए। उससे पूजा घर साफ करें और फिर एक जगह पर छुपा कर रख ले ।
अगले दिन फिर उस झाड़ू को उपयोग में लाए इससे दरिद्रता का नाश होता है।

11) दिवाली वाले दिन एक चांदी की बांसुरी राधा कृष्ण के मंदिर में चढ़ाने के बाद 43 दिन तक लगातार किसी भी कृष्णा जी के मंत्र का जाप करें ऐसा करने से निसंतान दंपति को संतान की प्राप्ति होती है।

12)दिवाली के लिए जब आप गणेश जी और लक्ष्मी जी की प्रतिमा खरीदें तो ध्यान रखें की गणेश जी की सूंड दाहिनी तरफ मुड़ी हो इनकी पूजा दिवाली पर करने से रिद्धि सिद्धि मिलती है वह हर तरीके की खुशियां भक्तों के जीवन में भर जाती है।

13) भाई दूज वाले दिन एक मुट्ठी साबुत बासमती चावल लेने हैं। उसको बहते हुए पानी में छोड़ने हैं। और माता लक्ष्मी के किसी भी मंत्र का जाप करना है इससे आपकी आय बढ़ती जाएगी।

14) आंवले के फल में ,गाय के गोबर में ,शंख में, सफेद वस्तुओं में लक्ष्मी माता का वास होता है इन चीजों का उपयोग अवश्य करें ।आंवले का पेड़ अपने घर में भी अवश्य लगाएं।

15) नरक चतुर्दशी की शाम को पश्चिम दिशा में 14 दीपक पूर्वजनों के नाम के जलाएं ,इससे पित्र दोष समाप्त होता है उनकी कृपा बनी रहती है।

यह सारे उपाय पूरी श्रद्धा व गुरु कृपा से करने हैं।

*आशा करता हूं,आपको मेरे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी।*
*आप मेरी यूट्यूब चैनल ,“SUNNY NATH” को भी सब्सक्राइब करें,वहां पर आप लाइव चैट में जुड़ कर मेरे से फ्री में बातचीत कर सकते है।*
*मेरा नंबर ,वेबसाइट और मेरे चैनल दोनो पर ही है।*
*किसी भी क्रिया/साधना को करने के लिए आप मेरे साथ संपर्क कर सकते है। मेरी सारी सर्विसेज पैड है।*

आदेश आदेश

*SUNNY NATH SHARMA*

No comments:

Post a Comment