मां काली कलकत्ते वाली के प्रत्यक्ष दर्शन करने वाला सिद्ध शाबर मंत्र प्रयोग (KAALI KALKATE WALI KI SAWARI PRTYKSH DARSHAN SIDDHI) 6

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ में सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए काली कलकत्ते वाली माता का सिद्ध शाबर मंत्र लेकर आया हूं जो लोग महा माई के दर्शन करना चाहते हैं या महामाई की सिद्धि करना चाहते हैं वह इस मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं जन कल्याण हेतु मंत्र और विधि यहां पर प्रकाशित करी जा रही है लेकिन कुछ चीजें कुछ टिप्पणियां और कुछ नियमों के समक्ष ही बैठकर समझे जाते हैं तो इसीलिए किसी जानकारी या किसी गुरु के सानिध्य में ही मंत्र का प्रयोग करना मेरा काम सिर्फ आप लोगों को जानकारी देना है ज्यादा जानकारी के लिए मेरे यूट्यूब चैनल सनी नागपुर विजिट करके चैनल को सब्सक्राइब करके और बैल आइकन पर क्लिक करके लाइव चैट में मेरे साथ आप बातचीत कर सकते हो बाकी के डिटेल वेबसाइट और मेरे यूट्यूब चैनल पर लिखित में है सोच समझकर साधना सिद्धि क्षेत्र में उतरे आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।

डण्ड भुज-डण्ड प्रचण्ड नो खण्ड प्रगट देवितुहि झुण्डन के झुण्डखगर दिखा खप्पर लियां खड़ी कालका तागड़दे मस्तङ्ग तिलक मागरदे मस्तङ्ग चोला जरी का फागड़ दीफू, गले फुल-माल जय जय जयन्त जय आदि-शक्ति जय कालका खपर-धनी जय मचकुट छन्दनी देव जय-जय महिरा, जय मरदिनी जय-जय चुण्ड-मुण्ड भण्डासुर-खण्डनी जय रक्त-बीज बिडाल-बिहण्डनी जय निशुम्भ को दलनी जय शिव राजेश्वरी अमृत-यज्ञ धागी-धृट, दृवड़ दृवड़नी बड़ रवि डर-डरनी ॐ ॐ ॐ।

यह एक शाबर मंत्र है यह साधना किसी भी शुक्ल पक्ष की शनिवार से आपने शुरू करनी है चौकी के ऊपर माता की फोटो रखकर उसके सामने आपने एक तेल का दीपक लगाना है माता की पूजा अपनी समर्थ अनुसार धूप अगरबत्ती और श्रद्धा भाव के साथ करनी है किसी भी रंग का आसन ले लेना आपने और आसन के ऊपर बैठकर ऊपर दिए गए मंत्र को याद कर लेना पहले रुद्राक्ष की माला के ऊपर नित्य रात्रि 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जब करता है यही नियम आपको सवा महीने तक करना है भोग में माता को आप हलवा पूरी और इसके अलावा दुध बनी कोई भी मिठाई लगा सकते हो इसमें माता तामसिक और सात्विक दोनों रूप में चलती है लेकिन गुरु से नियम में साधना करें जैसे गुरु आदेश करते हैं वैसे ही उन मंत्रों का प्रयोग करना है कोशिश करें सात्विक साधना ही करें यह साधना का अनुष्ठान घर में भी किया जा सकता है स्त्रियों का आदर सत्कार मान करना है और माता पिता का भी आदर सत्कार मान करना है तभी जाकर आपको साधना में सफलता मिलेगी साधना करने से पहले अगर कुछ समझ नहीं आता तो मेरे साथ आप कंसल्ट कर सकते हो जिसकी फीस वेबसाइट में लिखित में है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।


No comments:

Post a Comment