भूत प्रेत झाड़ा मंत्र प्रयोग 108 जाप से सिद्धि (BHOOT PRAIT JHADA MANTRA PARYOG 108 JAAP SE SIDDHI)

 आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ मैं सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए भूत प्रेत का झाड़ा मंत्र लेकर आया हूं इस मंत्र का प्रयोग आप किसी भी व्यक्ति के ऊपर कर सकते हो जिस व्यक्ति के ऊपर कोई तांत्रिक क्रिया या फिर तांत्रिक प्रहार होते हैं उस व्यक्ति के ऊपर इस मंत्र का 7 बार प्रयोग करके आप भूत प्रेत जिन्न जल्लाद और चुड़ैल आदि का झाड़ा फंडा कर सकते हो पूर्ण रूप से जो लोग गुरु दीक्षित हैं जिनके पास गुरु कृपा है वह लोग इस मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं सर्वप्रथम आपको इस मंत्र को दीपावली अथवा किसी ग्रहण काल में पहले सिद्ध कर लेना है फिर इस मंत्र का प्रयोग आप जन कल्याण हेतु अथवा किसी व्यक्ति के ऊपर कोई साया तांत्रिक प्रहार तंत्र मंत्र की क्रिया अथवा उसके अलावा कोई चीज है तब आप इस मंत्र के प्रयोग से उस चीज को उतार सकते हो पूर्ण रूप से गुरु आज्ञा से ही इस मंत्र का प्रयोग करना है ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट कर सकते हो लाइव चैट में मेरे साथ फ्री बात कर सकते हो मेरे साथ अगर आपने फोन पर बात करनी है तो मेरी कंसलटिंग फीस है 1150 और किसी भी साधना के लिए आपने अरदास लगवानी है 2550 की अरदास लगनी है बाकी की डिटेल यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी मेरा व्हाट्सएप नंबर 98915 95270 है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ सनी नाथ शर्मा ।

ॐ नमो आदेश गुरू को ओम अपर के या कट मेष खम्ब प्रति प्रहलाद राखे पाताल राखे पाँव देवी जंघा राखे काली का मस्तक राखे महादेव जी कोई या पिण्ड प्राण को छोड़े-छोड़े तो देव-दानव-भूत-प्रेत-डाकिनी-शाकिनी गण्डा ताप तिजारी जूड़ी एक पहरु दो पहरु सांझ को सबेरे को किया को कराया को उलट वाही के पिण्ड परे इस पिण्ड की रक्षा श्री नरसिंह जी करे शब्द सांचा पिण्ड कांचा फुरो मन्त्र ईश्वरी वाचा।”

किसी भी मंत्र का प्रयोग गुरु आज्ञा एवं गुरु कृपा से करा जाता है यहां पर जानकारी के लिए पोस्ट डाले जाते हैं किसी भी चीज को करने से पहले गुरु आ गया गुरु का होना जरूरी है मेरा काम आप लोगों को जानकारी देना है ऐसे उठाकर कुछ भी करते हो लेखा-जोखा इसका आपका रहता है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ 

No comments:

Post a Comment