सदगुरु महाराज गुरु गोरखनाथ जी का चिमटा प्रयोग ( GURU GORAKHNATH JI KA SIDDH CHIMTE KA PARYOG )

आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ मैं सनी शर्मा एक बार फिर से आप सभी के लिए गुरु गोरखनाथ महाराज के चिमटे का सिद्ध प्रयोग लेकर आया हूं जिन लोगों के घर में सदगुरु महाराज गुरु गोरखनाथ जी का धूना लग रहा है वह इस धोने में चिमटे को लगाकर पूर्ण रूप से उस चिमटे को सिद्ध करके चिमटे के जांच के बाद उस चिमटे की माया चिमटे की शक्ति को जागृत कर सकते हैं यह चिमटा पूर्ण रूप से दुख तकलीफ कष्ट सभी प्रकार की माया एवं मायावी शक्तियों को काटता है इस चिमटे के आगे किसी देवी देवता का बार नहीं चलता है  ।


चिमटा मंत्र

सत नमो आदेश गुरूजीको आदेश ॐ गुरू जी कैलाश पर्वत से योगेश्वर आया अलष पुरूष से चिमटा पाया कौन शबद से चिमटा लाया कौन उतरे पार चकमक चिमटा धूनी पानी सब राखिये साथ गुरू शब्द सिध्दों की बानी लोहे का चिमटा सतगुरू का ज्ञान-चिमटा राखे योगी निर्वाण-चिमटा बाजे चिमटा गाजे,चिपिया माही चिमटन की काया-चिमटे ने सारी सृष्टी को जगाया इतना चिमटा जाप सम्पूर्ण भया श्री नाथजी गुरूजी को आदेश आदेश ।

सर्वप्रथम लोहे का एक चिंता लेकर आप इस चिमटे को पंचामृत से स्नान करवाकर चिमटे का शुद्धीकरण करके फिर से चिमटे को ढूंढने में लगा देना है ऊपर दिए हुए मंत्र का आपने चिमटे के और देखते हुए 108 बार नित्य कर्म में जब करना है चिमटे को सिद्ध करने के लिए चिमटे के प्रयोग के लिए इसी मंत्र का 21 बार चिमटा हाथ में लेकर प्रयोग करना है यह चिमटा भूत प्रेत इलम चिलम मायाधारी शक्ति को काट देता है इस चिमटे में ब्रह्मा विष्णु महेश की शक्ति समाई है इस चिमटे में नवनाथ 84 सिद्धों की शक्ति समाई है इसीलिए इस चिमटे को गुरुकृपा के साथ सिद्ध करके आप इस मंत्र का और इस चिमटे का प्रयोग जन कल्याण हेतु कर सकते हो ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे यूट्यूब चैनल सनी नाथ पर विजिट करके यह साधना देख सकते हो मेरे साथ फ्री बात करने के लिए लाइव चैट में जुड़ सकते हो मेरे साथ अब पर्सनल बात करनी है तो मेरी फीस 1150 से अरदास का स ₹2550 है आदेश आदेश जय गुरु गोरखनाथ व्हाट्सएप 9891595270 सनी नाथ शर्मा ।


No comments:

Post a Comment